जबलपुर। माफिया दमन दल के तहत जिला प्रशासन अवैध निर्माण को लेकर शहर में काफी सक्रिय हो गया है. रविवार को एक बार भू माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई की गई है. माफिया दमन दल की टीम ने शहर के पूर्व कांग्रेस नेता के मकान के अवैध वाले हिस्से पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया.
अवैध जमीन पर था कब्जा
पूर्व कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर ने कई सालों पहले शासकीय जमीन पर नगर निगम की अनुमति लिए बिना ही आलीशान मकान बना लिया. इतना ही नहीं भू माफिया ने इसके लिए नगर निगम से नक्शा भी पास नहीं करवाया था. माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने भानतलैया में मुख्य सड़क मार्ग से लगकर करीब 1800 भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये निर्माण को नष्ट करने की कार्रवाई की.
माफिया गज्जू सोनकर के घर पर मिला था हथियारों का जखीरा
हाल ही में कुछ दिन पहले जबलपुर पुलिस ने पूर्व कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के घर पर छापा मारते हुए पचास से ज्यादा जुआरियों को गिरफ्तार किये थे. उनसे लाखों रुपये बरामद किए थे. वहीं पुलिस को तलाशी के दौरान नेता के घर से हथियारों का जखीरा भी मिला था. इसको लेकर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गज्जू सोनकर और उसके भाई मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
कौन है महेंद्र और रीना सोनकर
कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई की शासकीय भूमि पर बना मकान किसी महेंद्र सोनकर और रीना सोनकर के नाम से है. हालांकि अब प्रशासन ये पता लगाने की जुगत में है कि ये दोनों महेंद्र सोनकर और रीना सोनकर कौन है.