जबलपुर। प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में दीपावली को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है. ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पीसीबी ने 125 डेसिबल से अधिक आवाज करने वाले पटाखों का इस्तेमाल ना करने के निर्देश जारी किए हैं.पीसीबी का कहना है कि 125 डेसिबल से अधिक तीव्रता वाले पटाखे प्रदूषण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं. तेज आवाज वाले पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण सांस के मरीजों को सांस लेने में परेशानी होगी.
वहीं पीसीबी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पटाखे फोड़ने पर भी रोक लगाई है. साथ ही बाजार में 125 डेसिबल से ज्यादा मानक के पटाखे न बिके इसके लिए पटाखों का भी परीक्षण किया गया. पीसीबी ने सख्त लहजे में कहा है कि 125 डेसिबल से ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.