जबलपुर। केन्द्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना की शुरुआत की है, ताकि हर गरीब परिवार को हर महीने राशन मिल सके, लेकिन कुछ दुकानदार अपने मनमाने तरीके से गरीब परिवार को राशन दे रहे हैं. इसकी शिकायत सभी कार्ड धारकों ने खाद्य विभाग से की थी. मामले में संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर संजीव अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए सभी कार्ड धारकों से बात की.
कार्ड धारकों से बात करते इंस्पेक्टर संजीव अग्रवाल
खाद्य विभाग के इस्पेक्टर संजीव अग्रवाल का कहना है कि राशन दुकानदार द्वारा मनमाने तरीके से अधिक मूल्य पर कार्ड धारकों को दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी, जिसके बाद मैंने आज मौके पर जाकर सभी कार्ड धारकों से बात की है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा मनमाने तरीके से अधिक मूल्य पर राशन दिया जा रहा था, जिस पर नियम अनुसार कार्रवाई राशन दुकानदारों पर की जाएगी. वहीं, खाद्य विभाग ने सभी कार्ड धारकों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.