ETV Bharat / state

पीठ में धंसी बरछी लेकर अस्पताल पहुंचा घायल, शराब पीने को लेकर हुआ विवाद - शासकीय पनागर स्वास्थ्य केंद्र

जबलपुर में एक विवाद के दौरान एक व्यक्ति को पीठ में बरछी मार दी और वह घायल पीठ में धंसी बरछी के साथ ही अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज किया गया.

injured Reached hospital with pointed weapon in the back
injured Reached hospital with pointed weapon in the back
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:45 PM IST

जबलपुर: मनियारी गांव में शराब पीने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में तीन लोग घायल हुए और एक की हालात गंभीर है. घटना में घायल हुए दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में तो एक युवक को शासकीय पनागर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. इधर पनागर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीठ में धंसी बरछी लेकर अस्पताल पहुंचा घायल
घायल युवक की पीठ में फंसी रह गई बरछी

शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बेनी प्रसाद को सोनू ने बरछी मार दी थी जो कि उसके पीठ में धंसकर रह गई, घायल हालात में बेनी प्रसाद को पनागर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी पीठ से बरछी निकालने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

खेत में शराब पीने से मना किया तो मार दी बरछी

जानकारी के मुताबिक मनियारी गांव में बेनी प्रसाद के खेत में सोनू सेन और रवि पटेल शराब पी रहे थे, बेनी ने जब उन्हें खेत में शराब पीने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी. विवाद बढ़ता देख दोनो गुटों के अन्य लोग भी मौके पर आ गए और विवाद बढ़ता गया. कुछ ही देर में विवाद ने भयंकर रूप ले लिया, जिसमें बेनी प्रसाद, सोनू सेन और रवि पटेल की चोटें आई हैं.

ग्रामीणों का आरोप-अवैध शराब बिक्री का अड्डा है गांव में

मनियारी गांव में जिसको लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था उसकी वजह अवैध शराब बिकना बताया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक मनियारी गांव में खुले आम अवैध शराब बिक रही है, बार-बार पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी सूचना भी दी पर पुलिस ने इस और ध्यान नहीं दिया, फिलहाल पनागर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर: मनियारी गांव में शराब पीने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में तीन लोग घायल हुए और एक की हालात गंभीर है. घटना में घायल हुए दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में तो एक युवक को शासकीय पनागर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. इधर पनागर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीठ में धंसी बरछी लेकर अस्पताल पहुंचा घायल
घायल युवक की पीठ में फंसी रह गई बरछी

शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बेनी प्रसाद को सोनू ने बरछी मार दी थी जो कि उसके पीठ में धंसकर रह गई, घायल हालात में बेनी प्रसाद को पनागर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी पीठ से बरछी निकालने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

खेत में शराब पीने से मना किया तो मार दी बरछी

जानकारी के मुताबिक मनियारी गांव में बेनी प्रसाद के खेत में सोनू सेन और रवि पटेल शराब पी रहे थे, बेनी ने जब उन्हें खेत में शराब पीने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी. विवाद बढ़ता देख दोनो गुटों के अन्य लोग भी मौके पर आ गए और विवाद बढ़ता गया. कुछ ही देर में विवाद ने भयंकर रूप ले लिया, जिसमें बेनी प्रसाद, सोनू सेन और रवि पटेल की चोटें आई हैं.

ग्रामीणों का आरोप-अवैध शराब बिक्री का अड्डा है गांव में

मनियारी गांव में जिसको लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था उसकी वजह अवैध शराब बिकना बताया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक मनियारी गांव में खुले आम अवैध शराब बिक रही है, बार-बार पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी सूचना भी दी पर पुलिस ने इस और ध्यान नहीं दिया, फिलहाल पनागर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.