जबलपुर। जम्मू कश्मीर रायफल रेजीमेंट में पदस्थ नायक सूबेदार ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साथ आत्महत्या करने की घटना के बाद इलाके में में हड़कप मच गया. सूचना के बाद कैंट सीएसपी अखिल वर्मा सहित थाने का स्टाफ भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल एसपी डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक नायक सूबेदार जितेंद्र (32 साल) उन्होंने अपनी पत्नी सरबजीत सिंह (30 साल) के साथ मिलकर अपने सरकारी क्वॉर्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही उनके 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी, अपने बच्चे की मौत के बाद से ही पति-पत्नी शोक में डूबे थे इतना ही नहीं दोनों ने सुबह से किसी पड़ोसी से बात भी नहीं की थी.
गुरूवार शाम जब आवाज देने पर घर से बाहर नहीं आया तो अधिकारियों इस बारे में सूचना दी गई. गुरुवार को जब जितेंद्र से मिलने के लिए उसके साथी घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था काफी देर तक आवाज देने के बाद जब कोई बाहर नहीं आया तो वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई.
2015 में भी चार साल के बच्चे की हो गई थी मौत
कैंट थाना पुलिस की जांच मे सामने आया कि साल 2015 में भी नायक जितेंद्र और उनकी पत्नी सरबजीत सिंह के चार साल के बच्चे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, वहीं एक बार फिर उनके एकलौते बच्चे की मौत हो गई थी, जिससे दोनों ही सदमे में चले गए थे, फिलहाल दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.