जबलपुर। कोरोना वैक्सीनेशन का आज से तीसरा चरण की शुरुआत हो गया है. मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में टीकाकरण के लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज शुरुआती दौर में मध्यप्रदेश में 52 सौ व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे, खास बात यह है कि इस टीकाकरण अभियान को लेकर 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं में भारी जोश देखा गया.
जबलपुर के मानस भवन में हुआ टीकाकरण
18 साल से अधिक जिन 100 युवाओं का आज टीकाकरण हुआ है, उनमें खासा उत्साह देखा गया. महज 5 मिनट के अंदर ही 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया. शहर के मानस भवन में हुए टीकाकरण अभियान की निगरानी स्वयं स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संजय मिश्रा कर रहे थे. मानस भवन में कोविड का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अमले ने टीके लगाए. आज हुए टीकाकरण अभियान में युवतियों का भी रुझान देखने को मिला, युवा लोग तय समय से पहले ही केंद्र में पहुंच गए थे.
आगे बढे़गी टीके की रफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संजय मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि आज शुरुआती दिन में 100 लोगों को टीके लगाए गए हैं. जैसे ऐसे टीका उपलब्ध होता जाएगा वैसे-वैसे टीके और केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान में और भी तेजी लाई जाएगी. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है.
कमलनाथ के पैरों में गिरा कैंसर पीड़ित बेटी का पिता: इलाज के लिए मांगी मदद
इसलिए 100 लोगों से की गई है शुरुआत
डॉक्टर संजय मिश्रा की मानें तो 100 लोगों के साथ टीकाकरण की शुरुआत करने की वजह यह है कि देश में 18 साल से उम्र के युवाओं की संख्या ज्यादा है. लिहाजा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो और युवाओं का हुजूम टीकाकरण केंद्र में उमड़े, इस वजह से रोजाना 100 युवाओं को टीका लगाने से शुरुआत की गई है. समय आने पर टीके लगाने की संख्या में इजाफा भी किया जाएगा.
पहले करवाए रजिस्ट्रेशन फिर लगेगा टीका
कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में 18 साल से 44 साल तक के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगवाने के लिए पहले आरोग्य सेतु एप से आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. उसके बाद मोबाइल में मैसेज के जरिए आप को टीकाकरण केंद्र और समय बताया जाएगा. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना आधारकार्ड अपना दिखाने के बाद टीका लगाया जाएगा. दूसरा टीका 28 दिनों के बाद लगेगा.