जबलपुर: लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक नियमों का पालन करवा रही पुलिस पर लोगों ने गुलाब की बारिश की, मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कोरोना के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे लोगों को खुदा मानते हैं. पुलिस जब वहां से गुजरी तो नज़ारा देखते ही बनता था. लोग अपने कुनबे से बाहर निकलकर छतों में खड़े होकर उनका इस्तकबाल कर रहे थे और पुलिस पर गुलाब की बारिश की.
स्थानीय लोगों की मानें तो कोरोना की महामारी धर्म या जाति देखकर नहीं आती, ऐसे में इंसानियत की खिदमत कर रहे लोगों का वे न सिर्फ स्वागत करेंगे बल्कि प्रशासन का हर हुक्म भी मानेंगे.
मुस्लिम समुदाय के इलाके में इस तरह का स्वागत देखकर पुलिस भी बेहद प्रसन्न नजर आई है. पुलिस भी इस तरह का स्वागत पाकर अपने चाहने वालों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रही थी.