जबलपुर। घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी पर झूलकर जान दे दी. रांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस दोहरी मौत की जांच शुरू कर दी.
4 माह पहले हुआ था दोनों का विवाह : मृतक विभोर साहू ऑटो चलाता था. उसका धनवंतरी नगर निवासी रितु साहू से 4 माह पहले विवाह हुआ था. दोनों अच्छे से रहा करते थे. गुरुवार को मृतक विभोर साहू का भाई और माँ जब किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान पति-पत्नी का किसी बार को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद विभोर ने घर के दरवाजे बंद किए और फिर पत्नी की हत्या कर दी और फिर बाद में खुद भी फांसी पर झूल गया. दोनो की मौके पर मौत हो गई.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट : विभोर साहू के भाई और मां गुरुवार की शाम जब घर शारदा नगर स्थित घर पहुँचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से लगा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी. सभी लोगों ने मिलकर घर का दरवाजा खोला तो देखा कि विभोर फांसी पर लटका हुआ है, जबकि उसकी पत्नी कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत ही रांझी थाना पुलिस को दी. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे सहित थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.