जबलपुर। कोरोना ने कुछ न कुछ सभी से छीना है. लोग अपनों को खोने के बाद (deaths in corona second wave in mp)आज भी नहीं भूल पा रहे हैं. बुढ़ापे में जिन्हें सहारा बनना था, वह आज अपने आपको बेसहारा समझ रहे हैं. इसी तरह के कोरोना दर्द से जूझ रही एक महिला ने अपनी पति और बेटी की याद में एम्बुलेंस (ambulance donate in jabalpur) दान की है. महिला के पति गन कैरिज फैक्टरी में मैनेजर थे, जो कि 13 साल पहले रिटायर्ड हुए थे. महिला के पति के साथ-साथ उसकी इकलौती बेटी का भी निधन हो गया.
कोरोना की दूसरी लहर में खोये पति और बेटी
तिलहरी में रहने वाली 66 साल की कृष्णा दास (corona death rate in jabalpur) का परिवार एक पल में ही खत्म हो गया. कल तक कृष्णा के परिवार में पति थे, बेटी थी पर आज वह अकेली हैं. कोरोना ने उनके पति और बेटी को छीन लिया है. उनकी याद में कृष्णा ने 17 लाख रुपये की एम्बुलेंस मोक्ष संस्था को दान की है. कृष्णा आज कोरोना की दूसरी लहर के मंजर को याद कर हमेशा रोती रहती हैं. पति और बेटी को गए 1 साल होने को है पर आज भी कृष्णा की आंखें नम हैं.
मां-पिता की सेवा करने अमेरिका से आई थी कृष्णा
कृष्णा दास ने बताया कि उनकी इकलौती 36 साल की बेटी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. माता पिता के बीमार होने के चलते 2021 में वह जबलपुर शहर आ गई. इस बीच सुदेशना दास और कृष्णा दास के पति साधन कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए. दोनों की हालत लगातार बिगड़ती गई. अप्रैल 2021 में सुदेशना की मौत हो गई. आंखों के सामने ही बेटी के चले जाने से पति भी सदमे में आ गए. इस दुख को वह बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी भी मौत हो गई.
Indore Gangrape Case: विदेशी लड़कियों का दिवाना था बिल्डर राजेश, जांच में हुए कई और खुलासे
पीड़ितों की मदद करने का लिया संकल्प
कोरोना की बीमारी के चलते असमय पति और बेटी को खोने के बाद कृष्णा दास पूरी तरह से अकेली हो गई. विचलित कृष्णा दास ने पीड़ितों का सहयोग करने का संकल्प लिया. कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार करने वाली मोक्ष संस्था को कृष्णा दास ने 17 लाख रुपए की एंबुलेंस दान की है, जो कि जरूरतमंदों को समय-समय पर मदद करेगी. वाहन की चाबी सौंपते हुए कृष्णा दास की आंखें नम हो गईं.