जबलपुर। मदन महल स्टेशन के बाहर सड़क हादसा हो गया, जिसके बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने टक्कर मारने वाले कार सवार चालक की धुनाई कर दी, तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी जमकर खरी खोटी सुनाई.
कार चालक की हुई जमकर धुनाई
दरअसल, एक युवक बुजुर्ग महिला को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा था. मदन महल स्टेशन के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग महिला और युवक सड़क पर गिर गए. इस दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार सवार चालक को पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन कार्यकर्ताओं ने उल्टा पुलिसकर्मियों को ही खरी खोटी सुना दी. इस दौरान हिन्दू संगठन के एक सदस्य ने पुलिस जवानों के साथ बदसलूकी भी कर दी.
Sagar Police: घर में जबरन घुसकर बुजुर्ग मां के साथ की मारपीट, Video Viral
हालांकि पुलिसकर्मियों ने संयम दिखाया. दोनों पक्षों को थाने लाया गया. कुछ देर बाद पता चला कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं, जिनके परिवार के सदस्यों ने थाने में आकर समझौता कर लिया.