जबलपुर। फूड एप zomato के गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय से कस्टमर द्वारा खाना कैंसिल करने वाले मामले में पूरे देश में हलचल मचा दी है. कोई zomato के सपोर्ट में है तो कोई इसका विरोध कर रहा है. जबलपुर में zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के समर्थन में अब हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता उतर आए है. आज हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा
हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता अतुल जेसवानी का कहना है कि अमित शुक्ला ने zomato से शाकाहारी खाना मंगवाया था. लेकिन गैर-हिंदू डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा. जहां अमित शुक्ला ने सिर्फ राइडर बदलने की बात कही थी, पर zomato ने इस पूरे मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया है. जिसके हिंदू सेवा परिषद विरोध करती है.
अतुल जेसवानी ने यह भी कहा कि जब आर्टिकल- 50 के तहत हमें कोई भी धर्म मनाने की आजादी है. धर्म के अनुरूप हम भोजन करना चाह रहे हैं, तो फिर zomato इसमें क्यों मना कर रहा है. हिंदू सेवा परिषद का आरोप है कि zomato हंगामा कर धार्मिक उन्माद फैला रहा हैं. हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच करें. वहीं एसपी अमित सिंह का कहना है कि परिषद ने कंपनी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगया है. इस मामले को संज्ञान में लिया गया है.