ETV Bharat / state

zomato से खाना कैंसिल करने वाले शख्स को मिला हिंदू सेवा परिषद का समर्थन, SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन - MP News

जबलपुर में zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के समर्थन में अब हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता उतर आए है.

zomato को लेकर हिंदू सेवा परिषद का विरोध
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 4:48 PM IST

जबलपुर। फूड एप zomato के गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय से कस्टमर द्वारा खाना कैंसिल करने वाले मामले में पूरे देश में हलचल मचा दी है. कोई zomato के सपोर्ट में है तो कोई इसका विरोध कर रहा है. जबलपुर में zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के समर्थन में अब हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता उतर आए है. आज हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा

zomato को लेकर हिंदू सेवा परिषद का विरोध

हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता अतुल जेसवानी का कहना है कि अमित शुक्ला ने zomato से शाकाहारी खाना मंगवाया था. लेकिन गैर-हिंदू डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा. जहां अमित शुक्ला ने सिर्फ राइडर बदलने की बात कही थी, पर zomato ने इस पूरे मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया है. जिसके हिंदू सेवा परिषद विरोध करती है.

अतुल जेसवानी ने यह भी कहा कि जब आर्टिकल- 50 के तहत हमें कोई भी धर्म मनाने की आजादी है. धर्म के अनुरूप हम भोजन करना चाह रहे हैं, तो फिर zomato इसमें क्यों मना कर रहा है. हिंदू सेवा परिषद का आरोप है कि zomato हंगामा कर धार्मिक उन्माद फैला रहा हैं. हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच करें. वहीं एसपी अमित सिंह का कहना है कि परिषद ने कंपनी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगया है. इस मामले को संज्ञान में लिया गया है.

जबलपुर। फूड एप zomato के गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय से कस्टमर द्वारा खाना कैंसिल करने वाले मामले में पूरे देश में हलचल मचा दी है. कोई zomato के सपोर्ट में है तो कोई इसका विरोध कर रहा है. जबलपुर में zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के समर्थन में अब हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता उतर आए है. आज हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा

zomato को लेकर हिंदू सेवा परिषद का विरोध

हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता अतुल जेसवानी का कहना है कि अमित शुक्ला ने zomato से शाकाहारी खाना मंगवाया था. लेकिन गैर-हिंदू डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा. जहां अमित शुक्ला ने सिर्फ राइडर बदलने की बात कही थी, पर zomato ने इस पूरे मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया है. जिसके हिंदू सेवा परिषद विरोध करती है.

अतुल जेसवानी ने यह भी कहा कि जब आर्टिकल- 50 के तहत हमें कोई भी धर्म मनाने की आजादी है. धर्म के अनुरूप हम भोजन करना चाह रहे हैं, तो फिर zomato इसमें क्यों मना कर रहा है. हिंदू सेवा परिषद का आरोप है कि zomato हंगामा कर धार्मिक उन्माद फैला रहा हैं. हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच करें. वहीं एसपी अमित सिंह का कहना है कि परिषद ने कंपनी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगया है. इस मामले को संज्ञान में लिया गया है.

Intro:जबलपुर
शहर में बीते 3 दिनों से लेकर चल रहा जोमैटो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।जोमैटो का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के समर्थन में अब हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता उतर आए हैं।आज हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात पुलिस अधिकारियों के बीच रखी।


Body:हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता अतुल जेसवानी का कहना है कि अमित शुक्ला ने जोमैटो से शाकाहारी खाना मंगवाया था जिस पर की गैर हिंदू डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा जिसमे की अमित शुक्ला ने सिर्फ राइडर बदलने की बात कही थी पर ज़ोमोटो ने इस पूरे मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया जिसका हिंदू सेवा परिषद विरोध करती है।अतुल जेसवानी ने यह भी कहा कि जब आर्टिकल 50 के तहत हमें कोई भी धर्म मनाने की आजादी है।धर्म के अनुरूप हम भोजन करना चाह रहे हैं तो फिर जोमोटो इसमें क्यों मना कर रहा है।


Conclusion:हिंदू सेवा परिषद का आरोप है कि ज़ोमोटो हंगामा कर धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं।हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच करें।एसपी अमित सिंह का इस पूरे मामले में कहना है कि परिषद ने कंपनी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगया है।जिसको हमने संज्ञान में लिया है।
बाईट.1-अतुल जैसवानी..... कार्यकर्ता
बाईट.2-अमित सिंह....एसपी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.