जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में हारे कांग्रेस के प्रत्याशियों ने हाईकोर्ट की शरण ली है. कांग्रेस उम्मीदवारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर 3 हफ्तों में जवाब मांगा है.
जबलपुर हाईकोर्ट में कुल 9 चुनाव याचिका दायर की गई है. जिनमें आरोप लगाया गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि वीवीपैट की पर्चियां और ईवीएम के वोटों की गिनती में रिटर्निंग ऑफिसर ने गड़बड़ी की है. वहीं कई लोकसभा सीटों पर मतगणना के दिन ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज निकली, जो कि संभव नहीं है. ऐसे तमाम आरोपों को लेकर चुनाव याचिकाओं को दायर किया गया है.
हाईकोर्ट ने सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिती पाठक, शहडोल से हिमाद्री सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार, होशंगाबाद से उदय प्रताप सिंह और सागर से राजबहादुर सिंह को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं.