ETV Bharat / state

MP High Court News : हाई कोर्ट ने पूछा - रेप की पुष्टि होने के बाद भी आरोपी को कैसे कर दिया दोषमुक्त - रेप की पुष्टि होने के बाद भी आरोपी दोषमुक्त

एफएसएल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बावजूद आरोपी को बरी किये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है. हाईकोर्ट जस्टिस सुजय पॉल तथा जस्टिस पीसी गुप्ता की युगलपीठ ने अनावेदक के उपस्थित होने पर अगली सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित की है. (High Court Raised question) (How accused was acquitted)

High Court Raised question
रेप की पुष्टि होने के बाद भी आरोपी दोषमुक्त
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:52 PM IST

जबलपुर। हरदा जिले के ग्राम मोहालकलां निवासी 40 साल की महिला द्वारा दायर की गयी अपील में कहा गया था कि फरवरी 2016 की शाम को वह खेत से मवेशियों का चारा लेने गयी थी. इस दौरान गांव के विजय सिंह उम्र 47 साल ने उसके साथ दुराचार किया था. घटना की रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय में पेश किया था.

आरोपी को दोषमुक्त कर दिया था : न्यायालय ने दिसम्बर 2019 को सुनवाई के बाद आरोपी को दोषमुक्त करार दिया. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है. प्रकरण में गवाह पीड़िता की जेठानी व अन्य भी आरोपी से रंजिश रखते हैं.

Jabalpur Pensioners Protest: जबलपुर के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया जल सत्याग्रह, पेंशनर विरोधी नीति से हैं नाराज

अभियोजन पक्ष जवाब नहीं दे पाया : एफएसएल रिपोर्ट से रेप की पुष्टि होती है. डीएनए टेस्ट नहीं करवाने का अभियोजन पक्ष जवाब नहीं दे पाया. अपील में जिला न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी थी. हाईकोर्ट ने अपील की सुनवाई करते हुए अनावेदक की व्यक्तिगत उपस्थित सुनिश्चित करने 25 हजार का जमानती वारंट जारी किया था. (High Court Raised question) (How accused was acquitted)

जबलपुर। हरदा जिले के ग्राम मोहालकलां निवासी 40 साल की महिला द्वारा दायर की गयी अपील में कहा गया था कि फरवरी 2016 की शाम को वह खेत से मवेशियों का चारा लेने गयी थी. इस दौरान गांव के विजय सिंह उम्र 47 साल ने उसके साथ दुराचार किया था. घटना की रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय में पेश किया था.

आरोपी को दोषमुक्त कर दिया था : न्यायालय ने दिसम्बर 2019 को सुनवाई के बाद आरोपी को दोषमुक्त करार दिया. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है. प्रकरण में गवाह पीड़िता की जेठानी व अन्य भी आरोपी से रंजिश रखते हैं.

Jabalpur Pensioners Protest: जबलपुर के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया जल सत्याग्रह, पेंशनर विरोधी नीति से हैं नाराज

अभियोजन पक्ष जवाब नहीं दे पाया : एफएसएल रिपोर्ट से रेप की पुष्टि होती है. डीएनए टेस्ट नहीं करवाने का अभियोजन पक्ष जवाब नहीं दे पाया. अपील में जिला न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी थी. हाईकोर्ट ने अपील की सुनवाई करते हुए अनावेदक की व्यक्तिगत उपस्थित सुनिश्चित करने 25 हजार का जमानती वारंट जारी किया था. (High Court Raised question) (How accused was acquitted)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.