जबलपुर। भोपाल में एक चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से मंगलवार तक मामले में जवाब पेश करने को कहा है.
याचिकाकर्ता ग्रीष्म जैन का कहना है कि बीते दिनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद और पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की मूर्तियों को सड़क से ये कहते हुए हटाया गया था कि इन मूर्तियों की वजह से ट्रैफिक में समस्या होती है. अब उसी जगह से चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को हटाया गया और वहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई जा रही है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि जिस तर्क को देखकर पुरानी मूर्तियों को हटाया गया खुद प्रशासन उसी तर्क के खिलाफ दूसरी मूर्तियां कैसे लगा सकता है. इस मामले पर सुनवाई को दौरान हाईकोर्ट में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से मंगलवार तक जवाब पेश करने को कहा है. कल फिर इस मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.