ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने तोड़ी जिम संचलाकों की कमर, सरकार से रियायत की मांग - संभाग कमिश्नर महेश चंद्र ने दिया आश्वासन

लॉकडाउन में जिम बंद होने से संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन 4.0 में सरकार ने कई तरह की रियायत दी है, लेकिन जिम खोलने को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. ऐसे में संचालकों की मांग है कि, सरकार इस दिशा में जल्द ही कोई कदम उठाए.

Losses to gym operators
जिम संचालकों को हो रहा नुकसान
author img

By

Published : May 28, 2020, 4:23 PM IST

Updated : May 28, 2020, 4:50 PM IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकरा ने लॉकडाउन लागू किया है. जब लॉकडाउन लागू किया गया था, तब सबसे पहले जिम को बंद किया गया. 16 मार्च के बाद से बंद जिमों में आज पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. करीब तीन माह से लागू लॉकडाउन ने जिम संचालकों की कमर तोड़ दी. जिम संचालकों का कहना है कि, अगर कुछ दिन यही हालात और रहे तो जबलपुर में करीब 20 से 25 प्रतिशत तक जिम बंद हो जाएंगे. ऐसे में जिम संचालकों ने शासन से निवेदन किया है कि, जल्द ही जिम खोलने की उन्हें अनुमति दी जाए.

जिम संचालकों को हो रहा नुकसान

लॉकडाउन 4.0 में थोड़ी छूट दी गई है, जिसके बाद प्रदेश के कई शहर में बाजार सहित जरूरत सामना बेचने वालों को दुकान खोलने की अमुनति दी गई है, लेकिन सरकार ने जिम को लेकर अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है. ऐसे में अब जिम संचालकों को चिंता सता रही है कि, अगर आने वाले दिनों में भी जिम खोलने की अनुमति नहीं मिलती है, तो उनका व्यवसाय पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

प्रदेश के कई जिलों में जिम संचालित करने वाले संजय कुमार का कहना है कि, जिम बंद होने से रेगुलर जिम करने वालों को कई तरह की शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसी को शरीर में खिंचाव हो रहा है, तो किसी को कोई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि, लॉकडाउन 4.0 में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को छूट दी जा रही है पर सरकार जिम संचालकों की मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है. सरकार ने इसको लेकर कोई गाइडलाइन भी नहीं बनाई है. जिम बंद होने से हमें काफी नुकसान हो रहा है. वहीं इस मामले में संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने आश्वासन दिया है कि, जबलपुर कलेक्टर इसका खाका तैयार कर रहे हैं और जल्दी इस पर विचार भी किया जाएगा.

जबलपुर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकरा ने लॉकडाउन लागू किया है. जब लॉकडाउन लागू किया गया था, तब सबसे पहले जिम को बंद किया गया. 16 मार्च के बाद से बंद जिमों में आज पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. करीब तीन माह से लागू लॉकडाउन ने जिम संचालकों की कमर तोड़ दी. जिम संचालकों का कहना है कि, अगर कुछ दिन यही हालात और रहे तो जबलपुर में करीब 20 से 25 प्रतिशत तक जिम बंद हो जाएंगे. ऐसे में जिम संचालकों ने शासन से निवेदन किया है कि, जल्द ही जिम खोलने की उन्हें अनुमति दी जाए.

जिम संचालकों को हो रहा नुकसान

लॉकडाउन 4.0 में थोड़ी छूट दी गई है, जिसके बाद प्रदेश के कई शहर में बाजार सहित जरूरत सामना बेचने वालों को दुकान खोलने की अमुनति दी गई है, लेकिन सरकार ने जिम को लेकर अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है. ऐसे में अब जिम संचालकों को चिंता सता रही है कि, अगर आने वाले दिनों में भी जिम खोलने की अनुमति नहीं मिलती है, तो उनका व्यवसाय पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

प्रदेश के कई जिलों में जिम संचालित करने वाले संजय कुमार का कहना है कि, जिम बंद होने से रेगुलर जिम करने वालों को कई तरह की शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसी को शरीर में खिंचाव हो रहा है, तो किसी को कोई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि, लॉकडाउन 4.0 में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को छूट दी जा रही है पर सरकार जिम संचालकों की मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है. सरकार ने इसको लेकर कोई गाइडलाइन भी नहीं बनाई है. जिम बंद होने से हमें काफी नुकसान हो रहा है. वहीं इस मामले में संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने आश्वासन दिया है कि, जबलपुर कलेक्टर इसका खाका तैयार कर रहे हैं और जल्दी इस पर विचार भी किया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.