जबलपुर। ट्रेनों में इन दिनों लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा था जिसको लेकर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को सूचना मिली थी कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के वेटिंग हॉल में दो संदिग्ध लोगों को देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने वहां दबिश देकर कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 हजार रुपये नगदी,4 मोबाइल जब्त किए गए हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक गोटेगांव का रहने वाला योगेश चौधरी है, जिसके खिलाफ गोटेगांव थाने में 17 मामले वहीं दूसरा गोहलपुर का रहने वाला चीना उर्फ इमरान है, जिसके खिलाफ गोहलपुर थाने में 3 मामले दर्ज हैं. कार्रवाई के वक्त भी किसी बारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. पूछताछ में दोनों ने कई बारदातों में शामिल होना कबूला है.