जबलपुर में विवाह के बाद अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि अचानक ही दूल्हा अपने घर से गायब हो गया.दरअसल 12 मई को सोनू का विवाह हुआ था और मोबाइल सुधरवाने के लिए 16 मई को वो घर से सिहोरा जाने के लिए निकला लेकिन तब से लेकर अब तक उसका न तो फोन लग रहा है और न ही किसी और प्रकार से उससे संपर्क हो पा रहा है,जिससे नवविवाहिता और सोनू के परिजन परेशान हैं और पुलिस से सोनू को खोजने की गुहार लगा रहे हैं.
चार दिन पहले हुआ था विवाह
बताया जा रहा है कि गुरुजी गांव में रहने वाले युवक सोनू पटेल की चार दिन पहले ही शादी हुई थी,अभी उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और उसके अचनाक से घर से गायब हो जाने से परिवार वालों की परेशानी बढ़ गई है.बता दें कि सोनू का विवाह 12 मई को हुआ था और वो 16 मई को मोटरसाइकिल से निकला और फिर वापस नही लौटा.
पति के गायब हो जाने से नवविवाहिता परेशान
4 दिन पहले युवक की शादी हुई और उसकी हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि पति रहस्मय तरीके से गायब हो गया, नवविवाहिता का कहना है कि सोनू कह रहा था कि अभी सिहोरा से लौटकर आता हूं, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं चला है,अब फोन भी नहीं लग रहा है, जिससे बेचैनी बढ़ गई है.पति के एकाएक गायब हो जाने से नवविवाहिता पत्नी के साथ परिजन भी परेशान हैं.
शादी के चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, 23 दिन बाद मौत
तलाश में जुटी पुलिस
सिहोरा पुलिस ने बताया कि गुरजी निवासी 25 वर्षीय सोनू पटेल का विवाह 12 मई को हुआ था। शादी के चौथे दिन 16 मई को वह मोबाइल फोन बनवाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से सुबह 10 बजे सिहोरा जाने की बात कहकर निकला था, शाम 5 बजे तक सोनू के घर न लौटने पर पत्नी ने फोन लगाया,लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला, कुछ देर तक परेशान होने के बाद उसने परिजनों को बताया कि सोनू का मोबाइल बंद है, परिजन 16 मई की रात से लड़के को कई दिन तक खोजते रहे, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.