जबलपुर। साहब हमने हनुमान ताल में भी चोरी की थी पर चोरी का पूरा माल चीता मोबाइल में तैनात दो पुलिसकर्मियों को दे दिया था, यह खुलासा हुआ है गोहलपुर थाना पुलिस की चोरों से पूछताछ के दौरान की. चोरों के इस खुलासे के बाद से हनुमानताल में हड़कंप मच गया है, वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी ने सीएसपी गोहलपुर को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही चीता मोबाइल पर पदस्थ पुलिसकर्मियों को मोबाइल ड्यूटी से हटा दिया गया है.
दरअसल गोहलपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों एक बड़ी चोरी का वारदात का खुलासा किया, खुलासे में उन्होंने बताया कि लाखों रुपए के जेवरात के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि हनुमानताल थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों ने चोरी का माल चोरों से ले लिया और बिना किसी कार्रवाई के चोरों को छोड़ दिया.
गोहलपुर थाना पुलिस के सामने चोरों के द्वारा हुए किए गए खुलासे के बाद चीता मोबाइल में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मियों को एक्टिव ड्यूटी से एसपी ने हटा दिया है. वहीं एसपी के निर्देश पर गोहलपुर सीएसपी अभी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद चीता मोबाइल में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है.