ETV Bharat / state

कॉलेज पर छात्राओं ने लगाया कोरोना नियमों की अनदेखी का आरोप - girls accused college administration

जबलपुर के होम साइंस कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की एक छात्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद बाकी छात्राओं में हड़कंप मच गया है.

Uproar of girl students in college
कॉलेज में छात्राओं का हंगामा
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:00 AM IST

जबलपुर। होम साइंस कॉलेज में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही छात्राएं डरी सहमी हैं. पिछले दिनों ही बीएससी फर्स्ट ईयर की एक छात्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद बाकी छात्राओं में हड़कंप मच गया है. इस बीच महाविद्यालय प्रशासन ने प्रैक्टिकल की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. जिससे छात्राओं का डर और ज्यादा बढ़ गया है.

होम साइंस कॉलेज में छात्राओं का हंगामा

कॉलेज में नारेबाजी

महाविद्यालय प्रशासन पर कोरोना नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सैकड़ों छात्राओं ने हंगामा किया. नारेबाजी के बीच छात्राओं ने कॉलेज में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन कराने, हर क्लास और प्रयोगशाला में सैनिटाइजर की बोतल और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था किए जाने की मांग की. छात्राओं की दलील है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से अब तक कई छात्राएं कोरोना की चपेट में आ चुकी है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

प्रैक्टिकल की बढ़ाई जाएं डेट

छात्राओं की मांग है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और कॉलेज में कोरोना की दस्तक को देखते हुए प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जाए. महाविद्यालय प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए परीक्षाओं को आगे बढ़ाने से खुद को लाचार बता रहा है.

जबलपुर। होम साइंस कॉलेज में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही छात्राएं डरी सहमी हैं. पिछले दिनों ही बीएससी फर्स्ट ईयर की एक छात्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद बाकी छात्राओं में हड़कंप मच गया है. इस बीच महाविद्यालय प्रशासन ने प्रैक्टिकल की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. जिससे छात्राओं का डर और ज्यादा बढ़ गया है.

होम साइंस कॉलेज में छात्राओं का हंगामा

कॉलेज में नारेबाजी

महाविद्यालय प्रशासन पर कोरोना नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सैकड़ों छात्राओं ने हंगामा किया. नारेबाजी के बीच छात्राओं ने कॉलेज में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन कराने, हर क्लास और प्रयोगशाला में सैनिटाइजर की बोतल और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था किए जाने की मांग की. छात्राओं की दलील है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से अब तक कई छात्राएं कोरोना की चपेट में आ चुकी है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

प्रैक्टिकल की बढ़ाई जाएं डेट

छात्राओं की मांग है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और कॉलेज में कोरोना की दस्तक को देखते हुए प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जाए. महाविद्यालय प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए परीक्षाओं को आगे बढ़ाने से खुद को लाचार बता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.