जबलपुर। राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके लिए सभी हिंदू संगठन एकजुट होकर संपर्क महाअभियान भी चला रहे हैं. इस महाअभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण महाअभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक विनायकराव देशपांडे ने जबलपुर पहुंचकर अभियान की समीक्षा की.
राम मंदिर निर्माण अभियान के लिए बनाए गए हैं 44 महा प्रांत
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने बताया कि राम मंदिर निर्माण अभियान के लिए पूरे देश में 44 महाप्रांत बनाए गए हैं और इस महाप्रांत को लेकर कई लक्ष्य तय किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी प्रांत जिले और ब्लॉक स्तर की बैठक संपन्न हो चुकी है. जिसके रुझान जनता में देखे जा रहे हैं.
संकल्प से आगे निकला महा अभियान
विनायक राव की माने तो राम मंदिर निर्माण को लेकर जो महासंकल्प लिया गया था, वह सफल होता दिख रहा है. प्रदेश में चार करोड़ गांव में संपर्क किए जाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन वह बढ़कर 5 करोड़ गांव तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. हिंदू संगठनों ने 11 करोड़ परिवार से संपर्क स्थापित करने का लक्ष्य तय किया था, जो कि बढ़कर अब साढ़े तेरह करोड़ तक कर दिया गया है. वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर 50,000 गांव में जाकर संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है.
राम मंदिर निर्माण की दानराशि के लिए किया गया सुरक्षा इंतजाम
वहीं विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो राशि जमा होगी वह एप के माध्यम से होगी और राशि सुरक्षित रखने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक से अनुबंध किया गया है.
किन्नर और मुस्लिम संगठन भी दे रहे हैं अनुदान
संत अखिलेश्वरानंद महाराज ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क महाअभियान में सिर्फ हिंदू लोग ही नहीं बल्कि किन्नर समाज में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही जबलपुर के कुछ मुस्लिम संगठन भी इस महासंपर्क अभियान में अपना साथ देना चाह रहे हैं.