जबलपुर। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और इस जंग के सिपाही हैं हमारे डॉक्टर और उनका पूरा स्टाफ. लेकिन अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं न होने की वजह से आज डॉक्टर और स्टाफ भी कई समस्याओं से जूझ रहा हैं. ऐसे में जबलपुर के कपड़ा व्यापारी ने पर्सनल प्रोटेक्शन किट बनाने का फैसला किया है और इस काम में पूरी तरीके से जुट गया है.
आमतौर पर जो किट बाजार में हजारों रुपए में मिल रही है वो किट सस्ते दामों में बनाकर कपड़ा व्यापारी सरकार को मुहैया करा रहे हैं. जबलपुर एपरेल इनोवेशन एन्ड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग जैन के पास तकरीबन 10 हजार पीपी किट बनाने का ऑर्डर आ गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पहले एक सैंपल किट बनाकर सीएमएचओ को पास भेजा था, जिसे सीएमएचओ ने पास किया और करीब ढाई हजार से ज्यादा किट बनाने का ऑर्डर भी दे दिया. इस आर्डर को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कर्मचारी भी दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि डॉक्टर और स्टाफ को जल्द से जल्द किट मुहैया हो सके.