जबलपुर(jabalpur)।शहर के मेट्रो अस्पताल के सामने गैंगवार का मामला सामने आया है.जहां तड़के दो युवक पर बाइक सवार हमलावर ने 8 राउंड फायरिंग कर उनकी जान लेने की कोशिश की. हालांकि दोनों ही युवकों की जान अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुराने विवाद को लेकर हुई फायरिंग
गोहलपुर पुलिस के मुताबिक वारिश मिश्रा का हमलावर गोपी नामदेव से पुराना विवाद चल रहा था.देर रात जब वारिश अपने साथी सत्येन्द्र ठाकुर के साथ पुराने बस स्टैंड दमोह नाका के पास खड़ा हुआ था .तभी दो हमलावर बाइस से आए और एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की.हमले में एक गोली वारिश के पेट को छूते हुए निकल गई जबकि तीन गोली उसके पैर में लगी है. वारिश के साथी सतेंद्र ठाकुर को भी बीच बचाव में एक गोली हाथ में लगी.
घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गए आरोपी
दमोह नाका के पास वारिश अपने साथी के साथ खड़ा हुआ था. तभी हमलवार आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे आरोपियों ने करीब 8 राउंड फायरिंग की और फिर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.हमलावरों के नाम गोपी नामदेव-नितिन पटेल-मनीष अहरिवार और हनी यादव है जो कि अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
Fourth Grade कर्मचारी कैसे बना करोड़पति ? नगर निगम में बेलदार असलम खान की 5 करोड़ की संपत्ति अटैच
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के कुछ ही घन्टों बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जबलपुर आना था. ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए है.घटना को अंजाम देने के बाद जब हमलवार मौके से फरार हो गए. तब गोहलपुर थाने का अमला मौके पर पहुंचा.asp रोहित कासवानी का कहना है कि घायल निजी अस्पताल में भर्ती है और जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.