जबलपुर। भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को 24 वर्षीय युवती के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी हुई थी. इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टवीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. लेकिन अब जबलपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां दो आरोपियों ने पहले युवती को शराब पिलाई और उसके बाद युवती के साथ रेप किया. जब मामला भेड़ाघाट पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने दर्ज कराई जीरो एफआईआर
नर्मदा जयंती पर दो दोस्तों के साथ भेड़ाघाट घूमने गई 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की वारदात हुई. आरोपियों ने युवती को शराब पिलाकर नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया. युवती आरोपियों से दोस्ती का वास्ता देकर मिन्नतें करती रही, लेकिन दरिंदे नहीं माने. पीड़िता ने मामले में गढ़ा थाने में जीरो पर प्रकरण दर्ज कराया. वहां से पुलिस ने केस डायरी भेड़ाघाट थाने को ट्रांसफर कर दी है.
भोपाल रेप कांड पर राहुल गांधी का टवीट
शराब पिलाकर किया रेप
गढ़ा की रहने वाली 19 वर्षीय युवती की दोस्ती लम्हेटाघाट के रहने वाले गुलशन राजपूत और सत्यम राजपूत के साथ थी. जहां दोनों के साथ युवती शुक्रवार को नर्मदा जयंती पर भेड़ाघाट घूमने गई थी. दोपहर में सत्यम ने युवती से कहा कि चलो गुलशन के घर घूम आते हैं. सत्यम ने बताया कि गुलशन के घर में कोई नहीं रहता है उसका पूरा परिवार शास्त्री नगर में निवास करता है. युवती विश्वास कर युवक के साथ चली गई. उस समय गुलशन के घर में कोई नहीं था. युवती के मुताबिक वहां दोनों ने खुद शराब पी और फिर युवती काे भी जबरन शराब पिला दी. नशा होने पर पहले सत्यम ने और फिर गुलशन ने उसके साथ रेप किया और इसके बाद दोनों युवती को छोड़कर फरार हो गए.
देर शाम युवती ने अपने परिजनों के साथ गढ़ा थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. गढ़ा थाने से सूचना भेड़ाघाट थाना दी गई. जहां भेड़ाघाट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.