ETV Bharat / state

जबलपुर में मासूम के अपहरण के बाद अब चार महीने का बच्चा अगवा, पुलिस ने गठित की SIT - जबलपुर के बिलपठार गांव

जबलपुर के बिलपठार गांव में देर रात अपने माता-पिता के बीच सो रहे चार महीने के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए SIT की टीम का गठन किया है.

four month baby kidnapped
चार महीने का मासूम गुमशुदा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:26 AM IST

जबलपुर। शहपुरा के बिलपठार गांव से हाल ही में अगवा दो साल के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि, एक और मासूम के अपहरण का मामला सामने आ गया. बरगी के धादरा गांव में एक चार महीने के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मासूम का अपहरण आधी रात किया गया, जब वो अपने माता-पिता के साथ सो रहा था. परिजनों को इस घटना की कानोकान खबर नहीं लगी. देर रात जब मां की नींद खुली, तो बच्चा गायब था. काफी तलाश करने के बाद भी जब मासूम का कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम करते हुए मासूम की तलाश शुरू कर दी है.

चार महीने का मासूम गुमशुदा

जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स के पास पहाड़ से लगे आदिवासी बहुल धादरा गांव निवासी राजेश बरकड़े पत्थर तोड़ने का काम करता है. शुक्रवार रात 11 बजे वो टीवी देखने के बाद अपनी पत्नी, चार साल के बेटे अभि बरकड़े और चार महीने के बेटे रेयान बरकड़े के साथ सो गया था. देर रात करीब 1.30 बजे जब उसकी पत्नी की नींद खुली तो रेयान गायब था.

चारों तरफ तलाश करने के बाद उसने अपने पति राजेश को जगाया, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी बेटे को तलाशने लगे. दंपति का शोर सुनकर गांव के लोग भी जाग गए. मासूम के गायब होने का शोर सुनकर पूरा गांव उमड़ आया. सभी मिलकर मासूम की तलाश में जुट गए. पहाड़ी से लेकर नाला तक तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद सुबह 7.30 बजे पुलिस को खबर दी गई.

ये भी पढ़ें- 9 माह की बच्ची को पानी में फेंकने का मामला, मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

जिले में अपहरण की लगातार दूसरी वारदात की खबर मिलते ही SP सिद्धार्थ बहुगुणा, ASP अमित कुमार, ASP क्राइम गोपाल खंडेल, फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची, जहां अलग-अलग टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. राजेश बरकड़े के खपरैल घर से डॉग स्क्वॉड बार-बार पहाड़ी तक भी गया. पुलिस ने पहाड़ी पर भी सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन मासूम का पता नहीं चला.

विधायक ने CM शिवराज पर साधा निशाना

विधायक ने CM शिवराज पर साधा निशाना

इस पूरे मामले में बरगी विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मामा के राज में भांजे-भांजियां सुरक्षित नहीं है. अब कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, लगातार अपराध बढ़ रहे है. पुलिस जुआ, सट्टा, अवैध लूट, डकैती और उत्खनन जैसी अवैध वसूली में लगी हुई है. चौराहों-चौराहों पर चेकिंग के नाम पर पुलिस लूट रही है'. संजय यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि, 'अगर जल्द से जल्द पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई और चार माह के मासूम सुरक्षित नहीं ढूंढ पाती है, तो हम सड़कों पर उतर कर एक जन आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शिवराज सरकार और प्रशासन की होगी'.

जबलपुर। शहपुरा के बिलपठार गांव से हाल ही में अगवा दो साल के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि, एक और मासूम के अपहरण का मामला सामने आ गया. बरगी के धादरा गांव में एक चार महीने के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मासूम का अपहरण आधी रात किया गया, जब वो अपने माता-पिता के साथ सो रहा था. परिजनों को इस घटना की कानोकान खबर नहीं लगी. देर रात जब मां की नींद खुली, तो बच्चा गायब था. काफी तलाश करने के बाद भी जब मासूम का कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम करते हुए मासूम की तलाश शुरू कर दी है.

चार महीने का मासूम गुमशुदा

जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स के पास पहाड़ से लगे आदिवासी बहुल धादरा गांव निवासी राजेश बरकड़े पत्थर तोड़ने का काम करता है. शुक्रवार रात 11 बजे वो टीवी देखने के बाद अपनी पत्नी, चार साल के बेटे अभि बरकड़े और चार महीने के बेटे रेयान बरकड़े के साथ सो गया था. देर रात करीब 1.30 बजे जब उसकी पत्नी की नींद खुली तो रेयान गायब था.

चारों तरफ तलाश करने के बाद उसने अपने पति राजेश को जगाया, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी बेटे को तलाशने लगे. दंपति का शोर सुनकर गांव के लोग भी जाग गए. मासूम के गायब होने का शोर सुनकर पूरा गांव उमड़ आया. सभी मिलकर मासूम की तलाश में जुट गए. पहाड़ी से लेकर नाला तक तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद सुबह 7.30 बजे पुलिस को खबर दी गई.

ये भी पढ़ें- 9 माह की बच्ची को पानी में फेंकने का मामला, मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

जिले में अपहरण की लगातार दूसरी वारदात की खबर मिलते ही SP सिद्धार्थ बहुगुणा, ASP अमित कुमार, ASP क्राइम गोपाल खंडेल, फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची, जहां अलग-अलग टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. राजेश बरकड़े के खपरैल घर से डॉग स्क्वॉड बार-बार पहाड़ी तक भी गया. पुलिस ने पहाड़ी पर भी सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन मासूम का पता नहीं चला.

विधायक ने CM शिवराज पर साधा निशाना

विधायक ने CM शिवराज पर साधा निशाना

इस पूरे मामले में बरगी विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मामा के राज में भांजे-भांजियां सुरक्षित नहीं है. अब कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, लगातार अपराध बढ़ रहे है. पुलिस जुआ, सट्टा, अवैध लूट, डकैती और उत्खनन जैसी अवैध वसूली में लगी हुई है. चौराहों-चौराहों पर चेकिंग के नाम पर पुलिस लूट रही है'. संजय यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि, 'अगर जल्द से जल्द पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई और चार माह के मासूम सुरक्षित नहीं ढूंढ पाती है, तो हम सड़कों पर उतर कर एक जन आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शिवराज सरकार और प्रशासन की होगी'.

Last Updated : Sep 22, 2020, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.