जबलपुर। शहर के शातिर अपराधी निखिल की हत्या के बाद इलाके के लोग खुश थे, पर निखिल के हत्यारों की गोरखपुर थाना पुलिस सरगर्मी से तलाशी कर रही थी. लगातार जांच-पड़ताल के बाद हत्या में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने लाठी-डंडे से पीटकर निखिल की हत्या की थी. मृतक निखिल आदतन अपराधी था. उसके खिलाफ शहर के कई थानों में लूट, अवैध वसूली, मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. मोहल्ले में निखिल का इतना खौफ था कि उसके खिलाफ किसी की बोलने तक की हिम्मत नहीं होती थी.
6 अगस्त 2020 की रात निखिल अपने मोहल्ले में रस्सी बम फोड़कर लोगों को परेशान कर रहा था, जब कुछ लोगों ने उसे मना किया तो उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगा, लगातार सुतली बम फोड़ने को लेकर पड़ोस के 4 लड़कों का निखिल से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लड़कों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस वारदात में निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद अंशुल नामदेव, अजय चौधरी सहित अन्य दो नाबालिग लड़के मौके से फरार हो गए.
विवाद के कुछ घंटे बाद मृतक निखिल के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां अगले दिन दोपहर को उसकी मौत हो गई. गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.