जबलपुर। जिले के पाटन अनुभाग के पूर्व SDOP एस.एन पाठक को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. पाठक पर पद में रहते हुए रेत कारोबारियों से रिश्वत लेने का आरोप है.
एस.एन पाठक वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ हैं. जिन्हें पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके चलते लोकायुक्त पुलिस ने एस.एन पाठक के जबलपुर, भोपाल सहित पैतृक निवास बनारस के आवास में भी छापा मारा था। जहां से लाखों रुपये के जेवर, कई प्लाट, वाहन और नकदी मिली है.
बता दें कि एसएन पाठक का कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे वे रेत कारोबारियों से उगाही करते नजर आए थे. जिसके बाद से ही पाठक को मुख्यालय भोपाल में अटैच कर दिया गया था और लोकायुक्त पुलिस जांच कर रही थी.