जबलपुर। विधानसभा चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का काम किया जाएगा.
एमएलबी स्कूल में स्थित स्ट्रांग रूम को आज सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया जहां इंजीनियर इन मशीनों का रेंडमाइजेशन करेंगे. इन मशीनों का उपयोग आने वाली लोकसभा चुनाव में होगा. ईवीएम मशीन को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड से 15 इंजीनियर जबलपुर पहुंच चुके हैं. जहां वह मशीनों की एफएलसी का काम करेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वीवीपेट को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज की गई थी. लिहाजा चुनाव के 45 दिन पश्चात इन मशीनों को एफएलसी के लिए उपयोग किया जा रहा है. स्ट्रांग रूम में वीवीपेट मशीन 3500 से अधिक है जबकि ईवीएम की दोनों यूनिट की बात करें तो कंट्रोल यूनिट 3100 है, वहीं बेलिट यूनिट 3800 है.