जबलपुर। बरगी में शराब खरीदने आ रहे पांच युवक की तेज रफ्तार कार बरगी बांध सड़क पर काली मंदिर के पास बेकाबू होकर पलट गई.
घटना रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास हूई. इस दुर्घटना में कार में सवार सभी युवकों को चोटें आई हैं. जिन्हें मौके से उठाकर सीधे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घायलों की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई. बरगी नगर पुलिस के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के चलते शहरी क्षेत्र की सभी शराब दुकानें बंद हैं.
जबलपुर से शराब पीने आए थे बरगी
जबलपुर से कार में सवार होकर पांच युवक बरगी शराब खरीदी आए थे. शाम को सारे युवक सफेद रंग की कार लेकर बरगी बांध के रास्ते से लौट रहे थे. तभी काली मंदिर के पास, कार वेकाबू होकर सड़क किनारे लगे खभे से टकराई और नीचे उतरकर पलट गई. घटना में पांचों युवक घायल हो गए.
कई बार उलटी-पलटी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है. सामने से एकाएक कुछ आ जाने पर चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गई. कार कई बार उलट-पलट गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.
CM शिवराज सिंह चौहान का आज जबलपुर दौरा, कोविड पर लेगे बैठक
ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हादसे
एक ओर जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण शहर की सभी शराब दुकानें बंद है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शराब दुकान खुलने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं जिसके कारण शहर के सभी सुरा प्रेमी गांव की तरफ रुख कर रहे हैं. शराब पीकर लौटते वक्त आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इसके बावजूद भी प्रशासन इन हादसों से सबक नहीं ले रहा है. बीते दिनों चरगवां शराब दुकान के सामने एक तेज रफ्तार कार एक दुकान में जा घुसी थी. गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई नहीं रहा नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा
जिस कारण बाहरी और आसपास के जिलों का के लोगों का आना जाना लगातार बना हुआ है. जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. वही ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इन शराब दुकानों को भी बंद कराया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में संक्रमण एक बड़ा रूप ले सकता है.