जबलपुर। कोरोना काल में ट्रेनों में लगे लॉकडाउन और उनकी थमी रफ्तार को अब जल्द ही फिर से गति देने की तैयारी की जा रही है. रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. बोर्ड ने जबलपुर से पांच और ट्रेनें चलने की मंजूरी दे दी है.
इन ट्रेनों का होगा संचालन
रेलवे बोर्ड ने जिन 5 ट्रेनों को चलने की अनुमति दी है वे ट्रेन हैं अमरकंटक एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस और गरीब रथ. रेलवे बोर्ड ने इन पांच ट्रेनों को मंजूरी दी है. पांचों ही ट्रेन स्पेशल ट्रेनों की तरह चलाई जाएगी. जिसका पश्चिम मध्य रेलवे जल्द ही टाइम टेबल जारी करेगा.
नोटिफिकेशन अभी नहीं हुआ जारी
पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि, रेलवे बोर्ड ने अभी इन पांचों ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है, अभी इन ट्रेनों का नोटिफिकेशन और गाइडलाइन नहीं मिला है. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि, किस प्रोटोकॉल के तहत आखिर इन पांचों ट्रेनों को चलने के लिए गाइडलाइन जारी होती है. बहरहाल कहा जा सकता है कि, कोरोना महामारी के बीच रेलवे में जबलपुर वासियों को एक बड़ी राहत दी है. मुंबई,रायपुर,कोलकाता के लिए ट्रेन जल्द ही शुरू हो रही हैं.