जबलपुर । जिले में ज्यादातर कोरोना संक्रमित शहर में ही मिल रहे थे, लेकिन वायरस का कहर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. जिले के कुंडम तहसील के बाद बरगी और बेलखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. बरगी में चार तो बेलखेड़ा में एक केस पॉजिटिव आया है. सभी संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पूना में मजदूरी करने वाले दो शख्स संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर पहुंचे थे. दोनों पॉजिटिव बरगी के डोंडा गांव के हैं. वहीं बरगी में ही रहने वाले 63 साल के बुजुर्ग संक्रमित निकले, जो भिलाई से जबलपुर पहुंचे थे. भोपाल में वाणिज्य कर विभाग का कर्मचारी बरगी का निवासी संक्रमित है. सभी संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से ग्रामीण इलाकों में भी वायरस पहुंचना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन के सामने वायरस की रोकथाम को लेकर चुनौती बढ़ गई है. ASP शिवेश सिंह बघेल बताते हैं कि ग्रामीण इलाकों में जागरुकता की कमी के चलते वायरस को रोकना एक चुनौती होगी. नियमों का पालन नही करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस एपीडेमिक एक्ट और 188 के तहत कार्रवाई कर रही है.