जबलपुर। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़ों ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. वहीं आज जबलपुर में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
जबलपुर प्रशासन इस भयावह बीमारी को रोकने के लिए लगातार जहां प्रयास कर रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज ने प्रशासन के माथे पर शिकन ला दी है. आज 6 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद जबलपुर में आंकड़ा बढ़कर 26 पहुंच गया है. वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है. जबकि 6 मरीज रिकवर भी हुए हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1552 पहुंच गया है, जबकि 80 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 148 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं.