जबलपुर। शहर में लगे लॉकडाउन के बीच कोरोना फाइटर्स को स्कूटर में जा रही दो युवतियों का वीडियो बनाकर वायरल करना महंगा पड़ गया है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए जिस थाने में युवकों को कोरोना फाइटर्स बनाकर तैनात किया गया था. उसी थाने में युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
युवतियों ने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूटर में अपनी छोटी बहन के साथ दूध लेने जा रही थी तभी भटोली कुंड के पास पड़ोस के एक युवक जो कि वर्तमान में कोरोना फाइटर्स का काम कर रहा है, ने मास्क नहीं लगाने की वजह पूछी और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा. उसी दिन शाम को युवक फिर मिला और गर्लफ्रैंड बनने के लिए पूछा, साथ ही कहा कि अगर बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर देगा.
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो युवतियां स्कूटर में बिना मास्क लगाकर घूम रही है इतना ही नही स्कूटर में पीछे बैठी युवती तो सिगरेट भी पी रही है.