जबलपुर। जिले में धान और गेहूं की खरीदी के मामले में प्राथमिक सहकारी कृषि समितियों ने आर्थिक अनियमितता और धोखाधड़ी की है. इन समितियों पर खरीदी में लाखों रुपए की गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है.
'7 दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करें'
इस मामले में सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी समितियों पर एफआईआर कराई जाए. साथ ही इनसे वसूली भी की जाए. मंत्री ने 7 दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जल्द ही इनसे राशि वसूल की जाएगी.
धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरिया के बंटी-बबली गिरफ्तार
समर्थन मूल्य पर खरीदी में गड़बड़ी करने वाली समितियों में बिजौरी, बड़खेरा, बरगी (सिहोरा), घाटसिमरिया, घंसौर, लमकना और पिपरिया समेत अन्य समितियां शामिल हैं.