जबलपुर। दक्षिण भारत की फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ जबलपुर के गोमती थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. जबलपुर के निवासी हिंदू सेवा परिषद नाम के संगठन के सदस्य अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में उनके आराध्य भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी की गई है. जिससे उनकी भावनाएं आहत होती हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने के साथ ही फिल्म बनाने वाले और फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के खिलाफ रिपोर्ट की है.
तमिल फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ एफआईआर
जबलपुर की मध्य प्रदेश पुलिस ने अन्नपूर्णी फिल्म के निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनीत गोयनका निर्देशक, निलेश कृष्ण कलाकार नयनतारा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 के 153 ए और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है. जबलपुर के हिंदूवादी संगठन हिंदू सेवा परिषद ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है. हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनसे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.
फिल्म में भगवान राम पर टिप्पणी
अतुल जैसवानी ने अन्नपूर्णी फिल्म के उस दृश्य के बारे में भी बताया है. जिसमे फिल्म का हीरो जिसका चरित्र नाम फरहान है. वह अभिनेत्री से कह रहा है कि वाल्मीकि रामायण में इस बात का जिक्र है कि भगवान राम सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान पशु का मांस पका कर खाया था. इसी तरह उसने भगवान मुरुगुन के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. दरअसल फिल्म की कहानी में नयनतारा एक शेफ बनना चाहती हैं, लेकिन वह एक ब्राह्मण परिवार की लड़की है. जो मंदिर में प्रसाद बनाते हैं और नयनतारा को शेफ बनने के लिए नॉनवेज पकाने के बारे में कहा जाता है. जिसको लेकर नयनतारा आपत्ति जताती हैं और इसी दौरान यह संवाद सामने आता है.
फिल्म हीरोइन हिंदू और हीरो मुस्लिम
वहीं आपत्तिकर्ता अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में भी फिल्म की हीरोइन को हिंदू और हीरो को मुस्लिम बताया गया है. फिल्म के दौरान फिल्म की हीरोइन को नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है. अतुल जैसवानी का कहना है कि इसके पहले भी जिन फिल्मों पर आपत्ति दर्ज करवाई गई. उनमें इसी तरह के दृश्य होते थे, इसलिए संगठन की ओर से इस फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई है.
फिल्म की कहानी एक शेफ के अंतर द्वंद्व की कहानी है. जिसमें शेफ बनने के लिए नॉनवेज पकाने की शर्त को पूरा करना जरूरी माना जा रहा है. फिल्में कल्पनिकता के आधार पर बनती हैं. इनका सच्चाई से कोई बहुत लेना देना नहीं होता.