ETV Bharat / state

जबलपुर में अभिनेत्री नयनतारा और फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप - फिल्म अन्नपूर्णी

FIR On Actress Nayanthara:एमपी के जबलपुर में अभिनेत्री नयनतारा और तमिल फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. फिल्म में धार्मिक भावनाओं का आहत करने का आरोप है.

FIR Actress Nayanthara
अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:11 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:29 PM IST

अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ एफआईआर

जबलपुर। दक्षिण भारत की फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ जबलपुर के गोमती थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. जबलपुर के निवासी हिंदू सेवा परिषद नाम के संगठन के सदस्य अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में उनके आराध्य भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी की गई है. जिससे उनकी भावनाएं आहत होती हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने के साथ ही फिल्म बनाने वाले और फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के खिलाफ रिपोर्ट की है.

तमिल फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ एफआईआर

जबलपुर की मध्य प्रदेश पुलिस ने अन्नपूर्णी फिल्म के निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनीत गोयनका निर्देशक, निलेश कृष्ण कलाकार नयनतारा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 के 153 ए और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है. जबलपुर के हिंदूवादी संगठन हिंदू सेवा परिषद ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है. हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनसे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.

FIR On Actress Nayanthara
फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ एफआईआर

फिल्म में भगवान राम पर टिप्पणी

अतुल जैसवानी ने अन्नपूर्णी फिल्म के उस दृश्य के बारे में भी बताया है. जिसमे फिल्म का हीरो जिसका चरित्र नाम फरहान है. वह अभिनेत्री से कह रहा है कि वाल्मीकि रामायण में इस बात का जिक्र है कि भगवान राम सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान पशु का मांस पका कर खाया था. इसी तरह उसने भगवान मुरुगुन के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. दरअसल फिल्म की कहानी में नयनतारा एक शेफ बनना चाहती हैं, लेकिन वह एक ब्राह्मण परिवार की लड़की है. जो मंदिर में प्रसाद बनाते हैं और नयनतारा को शेफ बनने के लिए नॉनवेज पकाने के बारे में कहा जाता है. जिसको लेकर नयनतारा आपत्ति जताती हैं और इसी दौरान यह संवाद सामने आता है.

FIR On Actress Nayanthara
एफआईआर की कॉपी

फिल्म हीरोइन हिंदू और हीरो मुस्लिम

वहीं आपत्तिकर्ता अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में भी फिल्म की हीरोइन को हिंदू और हीरो को मुस्लिम बताया गया है. फिल्म के दौरान फिल्म की हीरोइन को नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है. अतुल जैसवानी का कहना है कि इसके पहले भी जिन फिल्मों पर आपत्ति दर्ज करवाई गई. उनमें इसी तरह के दृश्य होते थे, इसलिए संगठन की ओर से इस फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई है.

फिल्म की कहानी एक शेफ के अंतर द्वंद्व की कहानी है. जिसमें शेफ बनने के लिए नॉनवेज पकाने की शर्त को पूरा करना जरूरी माना जा रहा है. फिल्में कल्पनिकता के आधार पर बनती हैं. इनका सच्चाई से कोई बहुत लेना देना नहीं होता.

FIR On Actress Nayanthara
एफआईआर की कॉपी

यहां पढ़ें..

अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ एफआईआर

जबलपुर। दक्षिण भारत की फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ जबलपुर के गोमती थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. जबलपुर के निवासी हिंदू सेवा परिषद नाम के संगठन के सदस्य अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में उनके आराध्य भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी की गई है. जिससे उनकी भावनाएं आहत होती हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने के साथ ही फिल्म बनाने वाले और फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के खिलाफ रिपोर्ट की है.

तमिल फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ एफआईआर

जबलपुर की मध्य प्रदेश पुलिस ने अन्नपूर्णी फिल्म के निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनीत गोयनका निर्देशक, निलेश कृष्ण कलाकार नयनतारा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 के 153 ए और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है. जबलपुर के हिंदूवादी संगठन हिंदू सेवा परिषद ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है. हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनसे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.

FIR On Actress Nayanthara
फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ एफआईआर

फिल्म में भगवान राम पर टिप्पणी

अतुल जैसवानी ने अन्नपूर्णी फिल्म के उस दृश्य के बारे में भी बताया है. जिसमे फिल्म का हीरो जिसका चरित्र नाम फरहान है. वह अभिनेत्री से कह रहा है कि वाल्मीकि रामायण में इस बात का जिक्र है कि भगवान राम सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान पशु का मांस पका कर खाया था. इसी तरह उसने भगवान मुरुगुन के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. दरअसल फिल्म की कहानी में नयनतारा एक शेफ बनना चाहती हैं, लेकिन वह एक ब्राह्मण परिवार की लड़की है. जो मंदिर में प्रसाद बनाते हैं और नयनतारा को शेफ बनने के लिए नॉनवेज पकाने के बारे में कहा जाता है. जिसको लेकर नयनतारा आपत्ति जताती हैं और इसी दौरान यह संवाद सामने आता है.

FIR On Actress Nayanthara
एफआईआर की कॉपी

फिल्म हीरोइन हिंदू और हीरो मुस्लिम

वहीं आपत्तिकर्ता अतुल जैसवानी का कहना है कि इस फिल्म में भी फिल्म की हीरोइन को हिंदू और हीरो को मुस्लिम बताया गया है. फिल्म के दौरान फिल्म की हीरोइन को नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है. अतुल जैसवानी का कहना है कि इसके पहले भी जिन फिल्मों पर आपत्ति दर्ज करवाई गई. उनमें इसी तरह के दृश्य होते थे, इसलिए संगठन की ओर से इस फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई है.

फिल्म की कहानी एक शेफ के अंतर द्वंद्व की कहानी है. जिसमें शेफ बनने के लिए नॉनवेज पकाने की शर्त को पूरा करना जरूरी माना जा रहा है. फिल्में कल्पनिकता के आधार पर बनती हैं. इनका सच्चाई से कोई बहुत लेना देना नहीं होता.

FIR On Actress Nayanthara
एफआईआर की कॉपी

यहां पढ़ें..

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.