ETV Bharat / state

नगर निगम अपर आयुक्त के खिलाफ FIR, कोरोना काल में शादी करा बरती लापरवाही - जबलपुर न्यूज

जबलपुर नगर निगम के अपर-आयुक्त राकेश अयाची के खिलाफ कोरोना काल में रसूख का फायदा उठा कर शादी कराने और उसमें कोरोना गाईडलाइन के पालन न करने के मामले में कलेक्टर FIR के निर्देश दिए हैं.

Jabalpur Municipal Corporation Additional Commissioner Rakesh Ayachi
जबलपुर नगर निगम के अपर-आयुक्त राकेश अयाची
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:04 AM IST

जबलपुर। निगम के रसूखदार अपर आयुक्त राकेश अयाची के घर की शादी शहर की आलीशान होटल में हुई, जहां से कोरोना तेजी से शहर में फैल गया और शादी में शामिल होने वाले लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके चलते अब राकेश अयाची के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जिला प्रशासन ने पुलिस को दिए हैं और कलेक्टर भरत यादव ने लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है, चाहे फिर कोई रसूखदार हो या कोई आम आदमी.

कलेक्टर भरत यादव

कोरोना काल में अपने रुतबे व रसूख का इस्तेमाल कर नगर निगम में अपर आयुक्त राकेश अयाची ने मदनमहल स्थित गुलजार होटल में भव्य शादी की. शादी में कोरोना की गाइड लाइन को नजर अंदाज करते हुए मेहमानों को आमंत्रित किया गया, जिसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए. भीड़भाड़ के बीच ही कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पहुंचा और कई लोग संक्रमित हो गए. आलम यह है कि इसी भीड़ में शामिल लोग कोरोना पाजिटिव होकर सामने आ रहे हैं, जिससे शहर में हड़कम्प मचा हुआ है.

होटल-रेस्टारेंट में प्रशासन रखेगा निगरानी

होटलों में हो रही लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अभी तो विवाह नहीं हो रहे हैं, पर हाल ही में जिन्होंने विवाह के दौरान लापरवाही बरती थी और शासन के आदेश का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया के दवाब में हुई एफआईआर

निगम उपायुक्त के यहां हुए विवाह और उसके बाद आया कोरोना पॉजिटीव का मामला लगातार सोशल मीडिया में चल रहा था, लेकिन जिला प्रशासन था कि कार्रवाई ही नहीं कर रहा था. पर जब मामला सोशल मीडिया के जरिए मीडिया में भी तील पकडने लगा तो कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश दिए हैं.

जबलपुर। निगम के रसूखदार अपर आयुक्त राकेश अयाची के घर की शादी शहर की आलीशान होटल में हुई, जहां से कोरोना तेजी से शहर में फैल गया और शादी में शामिल होने वाले लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके चलते अब राकेश अयाची के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जिला प्रशासन ने पुलिस को दिए हैं और कलेक्टर भरत यादव ने लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है, चाहे फिर कोई रसूखदार हो या कोई आम आदमी.

कलेक्टर भरत यादव

कोरोना काल में अपने रुतबे व रसूख का इस्तेमाल कर नगर निगम में अपर आयुक्त राकेश अयाची ने मदनमहल स्थित गुलजार होटल में भव्य शादी की. शादी में कोरोना की गाइड लाइन को नजर अंदाज करते हुए मेहमानों को आमंत्रित किया गया, जिसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए. भीड़भाड़ के बीच ही कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पहुंचा और कई लोग संक्रमित हो गए. आलम यह है कि इसी भीड़ में शामिल लोग कोरोना पाजिटिव होकर सामने आ रहे हैं, जिससे शहर में हड़कम्प मचा हुआ है.

होटल-रेस्टारेंट में प्रशासन रखेगा निगरानी

होटलों में हो रही लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अभी तो विवाह नहीं हो रहे हैं, पर हाल ही में जिन्होंने विवाह के दौरान लापरवाही बरती थी और शासन के आदेश का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया के दवाब में हुई एफआईआर

निगम उपायुक्त के यहां हुए विवाह और उसके बाद आया कोरोना पॉजिटीव का मामला लगातार सोशल मीडिया में चल रहा था, लेकिन जिला प्रशासन था कि कार्रवाई ही नहीं कर रहा था. पर जब मामला सोशल मीडिया के जरिए मीडिया में भी तील पकडने लगा तो कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.