जबलपुर। शहर के गढ़ा और मदन महल में अत्याधुनिक थानों का वित्त मंत्री तरुण भनोत ने भूमि पूजन किया. वित्त मंत्री ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पुलिस को सशक्त बनाने के साथ- साथ वित्तीय संसाधनों में कमी भी दूर की जाएगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार के आने के बाद आम जनता के बीच पुलिस की छवि में भी सुधार हुआ है. उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पुलिस बेहतर ढंग से काम कर सके और प्रदेश की जनता सुखचैन की नींद ले सके, इसके लिए वित्त की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.
नए थाना भवनों के भूमि पूजन समारोह को पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने नए और अत्याधुनिक थाना भवनों के निर्माण की शुरूआत जबलपुर शहर से करने के लिए वित्त मंत्री को साधुवाद दिया.