जबलपुर। प्रदेश सरकार द्वारा श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनाए जाने को लेकर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि पहले प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को ठीक किया जाए उसके बाद श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनाए तो बहतर होगा.
बीजेपी के इस बयान के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार राम गमन पथ का निर्माण कर रही है, और महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार करने के लिए कार्य योजना भी तैयार कर चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी नर्मदा तटों को भी विकसित किया जा रहा है, ऐसे में भाजपा के सभी आरोप निराधार हैं सरकार लगातार सभी धर्मो का विशेष ध्यान रख रही है.
वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी अपने आप को हिंदुओं का हिमायती बताती है लेकिन पंद्रह साल के कार्यकाल में एक भी ऐसा काम नही किया जिससे ये बात साबित हो सके. इसके साथ ही तरुण भनोत ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि, जनता दोनों ही कानूनों को नकार चुकी है. देश में युवाओं को रोजगार, व्यवसाय की जरूरत है न की ऐसे कानूनों की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस बिल को प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा.