जबलपुर। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की उद्योगपति मुकेश अंबानी से मुलाकात को मध्यप्रदेश के लिए फायदेमंद बताया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले की भी तारीफ की है.
मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि अगर मुकेश अंबानी मध्यप्रदेश में निवेश करते हैं, तो देश के बेराजगारों को ना सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि दिल्ली सरकार को उद्योग के जरिए मिलने वाले कर से जनता की भलाई भी होगी. भनोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस प्रयास के लिए वे धन्यवाद देते हैं.
साथ ही उन्होंने मुकेश अंबानी का भी आभार व्यक्त किया, भनोत ने कहा कि मुकेश अंबानी ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अपनी सहमति दी है. उनका कहना है कि अगर कोई उद्योग प्रदेश में आता है तो उससे प्रदेश का विकास तो होता ही है. आर्थिक रूप से भी रोजगार के क्षेत्र में लोगों को लाभ मिलता है. इससे प्रदेश की हालत सुधरेगी और आमजन का भी हित होगा.
वित्त मंत्री ने धारा 370 हटाने के फैसले की तारीफ की
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का वित्त मंत्री तरुण भनोट ने स्वागत किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में रहने वाला हर इंसान जो कि भारत माता को दिल से मानता है वह चाहता है कि देश की अखंडता ऐसी बनी रहे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है, क्योंकि आज से 70 साल पहले जिन लोगों ने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए काम किया था. उनको भी आज याद करना चाहिए.