जबलपुर(Jabalpur)। बीते 18 घंटो से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित होने के कारण डुमना एयरपोर्ट में भी कम विजिबिलिटी के चलते दो फ्लाइट्स को एयरलाइंस कंपनी ने डायवर्ट किया है .जिसके चलते न सिर्फ यात्री परेशान हुए बल्कि उन्हें रिसीव करने आए परिजन भी एयरपोर्ट में घन्टो तक परेशान होते रहे.इधर एयरपोर्ट अथॉरिटी भी यात्रियों के परिजनों को जानकारी नहीं दे पाई.
जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट की मुम्बई से जबलपुर आने वाली फ्लाइट को जहां लखनऊ डायवर्ट किया गया तो वहीं दिल्ली से जबलपुर आने वाली फ्लाइट को एयरपोर्ट में कम विजिबिलिटी होने के कारण बनारस भेजा गया.हालांकि बनारस गई फ्लाइट को मौसम ठीक होने के चलते कुछ ही घन्टो में वापस जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. वहीं लखनऊ गई फ्लाइट के वापस दोपहर तक आने की सम्भवना है.
उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, घाट किनारे सभी मंदिर डूबे
यात्रियों के परिजन होते रहे परेशान
एयरपोर्ट में कम विजिबिलिटी होने के कारण स्पाइस जेट के पायलट ने फ्लाइट को अचानक ही डायवर्ट कर दिया गया.इधर जो यात्री फ्लाइट से आने वाले थे उन्हें लेने एयरपोर्ट आए परिजन परेशान होते रहे.परिजनों ने बताया कि फ्लाइट को डायवर्ट किया गया जिसके कारण हमें और और फ्लाइट में हमारे परिवार वालो को परेशान होना पड़ रहा है