ETV Bharat / state

किन्नरों के एक गुट ने किया दूसरे पर हमला, आरोपी की तलाश जारी

जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र में हीराबाई किन्नर ग्रुप पर मकसूद किन्नर ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया और जमकर मारपीट की. घटना में हीराबाई ग्रुप के 3 किन्नर घायल हो गए हैं

किन्नरों के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:50 AM IST

जबलपुर। शहर में किन्नरों के दो गुटों में लड़ाई का मामला सामने आया है. यहां मदन महल थाना क्षेत्र में हीराबाई किन्नर ग्रुप पर मकसूद किन्नर ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया और जमकर मारपीट की. घटना में हीराबाई ग्रुप के 3 किन्नर घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

किन्नरों के साथ मारपीट


पीड़ित किन्नर ग्रुप की गुरू हीराबाई ने आरोप लगाया है कि पुलिस बार-बार उनकी शिकायत को नजरअंदाज करती है, जिस वजह से मकसूद किन्नर ग्रुप के हौसले बुलंद हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में डीआईजी ने दोनों किन्नर ग्रुप के क्षेत्र का निर्धारण किया था, इसके बाद भी मकसूद किन्नर उनके क्षेत्र में सक्रिय हैं और हीराबाई ग्रुप के किन्नरों को बधाई मांगने से रोकने के लिए उन पर हमला करवा रहे हैं.


वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों ग्रुप के क्षेत्र बांटने के बाद भी मकसूद किन्नर ग्रुप लगातार हीराबाई ग्रुप पर हमला कर रहा है. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज आरोपी किन्नर की तलाश की जा रही है. बता दें कि शहर मे लंबे समय से चल रहे किन्नरों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों एक किन्नर की हत्या भी हुई थी, जिसका आरोप भी मकसूद किन्नर और उसके साथियों पर लगा था.

जबलपुर। शहर में किन्नरों के दो गुटों में लड़ाई का मामला सामने आया है. यहां मदन महल थाना क्षेत्र में हीराबाई किन्नर ग्रुप पर मकसूद किन्नर ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया और जमकर मारपीट की. घटना में हीराबाई ग्रुप के 3 किन्नर घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

किन्नरों के साथ मारपीट


पीड़ित किन्नर ग्रुप की गुरू हीराबाई ने आरोप लगाया है कि पुलिस बार-बार उनकी शिकायत को नजरअंदाज करती है, जिस वजह से मकसूद किन्नर ग्रुप के हौसले बुलंद हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में डीआईजी ने दोनों किन्नर ग्रुप के क्षेत्र का निर्धारण किया था, इसके बाद भी मकसूद किन्नर उनके क्षेत्र में सक्रिय हैं और हीराबाई ग्रुप के किन्नरों को बधाई मांगने से रोकने के लिए उन पर हमला करवा रहे हैं.


वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों ग्रुप के क्षेत्र बांटने के बाद भी मकसूद किन्नर ग्रुप लगातार हीराबाई ग्रुप पर हमला कर रहा है. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज आरोपी किन्नर की तलाश की जा रही है. बता दें कि शहर मे लंबे समय से चल रहे किन्नरों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों एक किन्नर की हत्या भी हुई थी, जिसका आरोप भी मकसूद किन्नर और उसके साथियों पर लगा था.

Intro: जबलपुर में असली और नकली किन्नरों का विवाद एक बार फिर थाने पहुंचा हत्या के आरोपी मकसूद किन्नर ने हीराबाई ग्रुप पर किया हमलाBody: जबलपुर में लम्बे समय से असली और नकली किन्नर को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच में जारी खुनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है

ताजा मामला मदन महल क्षेत्र का है जहा हीराबाई ग्रुप किन्नर ग्रुप पर मकसूद किन्नर ने अपने साथियो के साथ हमला कर दिया और जमकर मारपीट की मारपीट में हीरा बार ग्रुप के तीन किन्नर घायल हो गए जिसके बाद घायल किन्नरों के साथ हीरा बाई किन्नर ग्रुप के किन्नर मदन महल थाने पहुंचे पीड़ित किन्नर ग्रुप की गुरु हीराबाई का कहना है की पुलिस लागातर उनकी शिकायतों को नज़र अंदाज़ कर रही है जिस से मकसूद किन्नर गैंग के हौसले बुलंद हो रहे है.

..पूर्व में क्षेत्र विभाजन को लेकर डी आईजी ने दोनों किन्नर ग्रुप के क्षेत्र निर्धारित किये थे इसके बाबजूद भी मकसूद किन्नर गुरुप उनके क्षेत्र में सक्रीय है और उनके किन्नरों को बधाई मांगने से रोकने के लिए उन पर जान लेवा हमला करवा रहा ही....वही मामले में मदन महल थाना पुलिस का कहना है की पूर्व में पुलिस के द्वारा दोनों किन्नर ग्रुप को बैठा कर क्षेत्र विभाजन कर दिया था लेकिन इसके बाबजूद भी लगातार मकसूद किन्नर गिरोह के किन्नरों के द्वारा हीरा बाई किन्नर के क्षेत्र में घुसपैठ की जा रही है और उनके किन्नरों के साथ मारपीट की जा रही है जिसके खिलाफ हीरा बाई किन्नर ग्रुप की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर आरोपी किन्नरों के तलाश शुरू कर दी गयी है।

जबलपुर में लम्बे समय से जारी असली और नकली किन्नरों की बीच की जंग बर्चस्व को लेकर खुनी संघर्ष में तब्दील हो रही है...पूर्व किन्नरों के इसी खुनी संघर्ष की बजह से एक किन्नर की हत्या भी कर दी गयी थी जिसका आरोप मकसूद किन्नर और उसके साथियो पर लगा था..
Conclusion:बाइट :-- हीरा बाई -- किन्नर गुरु
बाइट :-- संदीप अयाची -- टीआई मदन महल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.