ETV Bharat / state

भारत बंद: भारत कृषक समाज के किसानों ने किया प्रदर्शन, मंडी बंद करवाने का किया प्रयास - कृषि उपज मंडी जबलपुर

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर पूरे देश में विरोध जताया जा रहा है. जबलपुर में भी इसका मिलाजुला असर देखने को मिला. जहां भारत कृषक समाज के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कृषि उपज मंडी बंद करवाने की कोशिश की.

Farmers of Bharat Krishak Samaj protest during bharat band
भारत कृषक समाज के किसानों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:42 PM IST

जबलपुर। कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के चलते आज भारत बंद का आह्वान किया गया, जिसका समर्थन कई संगठनों द्वारा किया जा रहा है. जबलपुर में भारत कृषक समाज के किसानों ने जबलपुर कृषि उपज मंडी बंद करवाने की कोशिश की. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

भारत कृषक समाज के किसानों ने किया प्रदर्शन

भारत बंद के आह्वान की वजह से मंडी में किसानों की संख्या काफी कम रही. हरी सब्जियों के अलावा दूसरे किसान मंडी में सामान बेचने नहीं पहुंचे. अनाज मंडी में सन्नाटा पसरा रहा और कामकाज पूरी तरह बंद रहा. कुछ दुकान हैं, जो खुली हुई थी, उनको प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बंद करवा दिया. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा.

संकट में देश के किसान

आंदोलन कर रहे किसान नेता दुर्गेश पटेल का कहना है कि, नए कृषि कानूनों की वजह से किसान संकट में आ जाएगा. किसानों की जमीन कॉरपोरेट के पास चली जाएगी. इसलिए कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए और यदि मोदी सरकार ऐसा नहीं करती है, तो लगातार आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि जबलपुर में इस किसान आंदोलन के अलावा दूसरी जगह कहीं पर भी आंदोलन देखने को नहीं मिला. ज्यादातर बाजार खुले रहे. आम आदमी किसान आंदोलन के समर्थन में नजर नहीं आया.

जबलपुर। कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के चलते आज भारत बंद का आह्वान किया गया, जिसका समर्थन कई संगठनों द्वारा किया जा रहा है. जबलपुर में भारत कृषक समाज के किसानों ने जबलपुर कृषि उपज मंडी बंद करवाने की कोशिश की. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

भारत कृषक समाज के किसानों ने किया प्रदर्शन

भारत बंद के आह्वान की वजह से मंडी में किसानों की संख्या काफी कम रही. हरी सब्जियों के अलावा दूसरे किसान मंडी में सामान बेचने नहीं पहुंचे. अनाज मंडी में सन्नाटा पसरा रहा और कामकाज पूरी तरह बंद रहा. कुछ दुकान हैं, जो खुली हुई थी, उनको प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बंद करवा दिया. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा.

संकट में देश के किसान

आंदोलन कर रहे किसान नेता दुर्गेश पटेल का कहना है कि, नए कृषि कानूनों की वजह से किसान संकट में आ जाएगा. किसानों की जमीन कॉरपोरेट के पास चली जाएगी. इसलिए कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए और यदि मोदी सरकार ऐसा नहीं करती है, तो लगातार आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि जबलपुर में इस किसान आंदोलन के अलावा दूसरी जगह कहीं पर भी आंदोलन देखने को नहीं मिला. ज्यादातर बाजार खुले रहे. आम आदमी किसान आंदोलन के समर्थन में नजर नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.