ETV Bharat / state

घरेलू कलह बना काल! बहू की हत्या, पत्नी पर जानलेवा हमला, फिर किसान ने लगा ली फांसी

बहू की हत्या और पत्नी पर जानलेवा हमले के बाद खुदकुशी करने के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं क्योंकि आरोपी ने हत्या के बाद वीडियो बनाया था, जिसमें गुनाह कबूल किया है, बस इस हत्याकांड के पीछे की वजह नहीं बताया है.

Farmer commits suicide after killing his sister-in-law
जबलपुर में हत्या के बाद खुदकुशी
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:39 PM IST

जबलपुर। सात अक्टूबर को गोसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हत्या के बाद आत्महत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, पुलिस को हत्यारे मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें वह हत्या करने के बाद स्वयं का वीडियो बनाकर अपना जुर्म कबूल कर रहा है. हालांकि, वह सेल्फी वीडियो में यह नहीं बोला है कि इस घटना को क्यों अंजाम दे रहा है.

अरुण यादव के जख्मों पर अब गृह मंत्री ने छिड़का नमक! बोले, कमलनाथ-दिग्विजय कर लेते हैं उनकी फसल पर कब्जा

4 माह पहले हुई थी मृतका की शादी

जानकारी के मुताबिक मृतका का विवाह 6 माह पहले ही हत्यारोपी के छोटे भाई से हुआ था, बहू की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसे दहेज उत्पीड़न के लिए परेशान किया जा रहा था, इसके बाद पुलिस उसके परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर रही है, बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ दिनों पहले घर पर विवाद हुआ था, उस समय भी काफी हंगामा हुआ था.

जांच के लिए भेजा गया मोबाइल

बहू की हत्या के बाद पत्नी को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी का मोबाइल मिला है, जिसमें उसने हत्याकांड के समय के कुछ वीडियो भी बनाए थे, पुलिस को मोबाइल में मिले वीडियो जांच में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि मोबाइल में किस तरह का वीडियो मौजूद है, फिलहाल साइबर एक्सपर्ट की टीम को जांच के लिए मोबाइल भेजा गया है.

इस तरह से हुआ था घटनाक्रम

गोसलपुर थाना के एक गांव में रहने वाले किसान ने घर पर पहले अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी थी, उसके बाद अपनी पत्नी को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी थी.

घरेलू कलह बनी घटना की वजह

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय आरोपी अपने भाई के साथ गांव में रहता था, इनकी करीब 10 से 12 एकड़ जमीन है, जिस पर दोनों खेती किया करते थे, बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था, कई मर्तबा तो मारपीट भी हुई थी, जिसका उसने विरोध भी किया था.

साफ नहीं हत्याकांड के पीछे की वजह

एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि उसमें मृतक का एक मोबाइल जब्त किया गया है, जिसे साइबर एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है, जबकि मृतका की शादी के अभी छह माह ही हुए थे, इसलिए वह नवव्याहता है, उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, उनके बयान लेने के बाद पड़ोसियों और रिश्तेदारों के भी बयान लिये जाएंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि तभी ये पता चल पाएगा कि आखिर इस हत्या के पीछे उसका इंटेंशन क्या था.

जबलपुर। सात अक्टूबर को गोसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हत्या के बाद आत्महत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, पुलिस को हत्यारे मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें वह हत्या करने के बाद स्वयं का वीडियो बनाकर अपना जुर्म कबूल कर रहा है. हालांकि, वह सेल्फी वीडियो में यह नहीं बोला है कि इस घटना को क्यों अंजाम दे रहा है.

अरुण यादव के जख्मों पर अब गृह मंत्री ने छिड़का नमक! बोले, कमलनाथ-दिग्विजय कर लेते हैं उनकी फसल पर कब्जा

4 माह पहले हुई थी मृतका की शादी

जानकारी के मुताबिक मृतका का विवाह 6 माह पहले ही हत्यारोपी के छोटे भाई से हुआ था, बहू की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसे दहेज उत्पीड़न के लिए परेशान किया जा रहा था, इसके बाद पुलिस उसके परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर रही है, बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ दिनों पहले घर पर विवाद हुआ था, उस समय भी काफी हंगामा हुआ था.

जांच के लिए भेजा गया मोबाइल

बहू की हत्या के बाद पत्नी को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी का मोबाइल मिला है, जिसमें उसने हत्याकांड के समय के कुछ वीडियो भी बनाए थे, पुलिस को मोबाइल में मिले वीडियो जांच में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि मोबाइल में किस तरह का वीडियो मौजूद है, फिलहाल साइबर एक्सपर्ट की टीम को जांच के लिए मोबाइल भेजा गया है.

इस तरह से हुआ था घटनाक्रम

गोसलपुर थाना के एक गांव में रहने वाले किसान ने घर पर पहले अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी थी, उसके बाद अपनी पत्नी को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी थी.

घरेलू कलह बनी घटना की वजह

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय आरोपी अपने भाई के साथ गांव में रहता था, इनकी करीब 10 से 12 एकड़ जमीन है, जिस पर दोनों खेती किया करते थे, बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था, कई मर्तबा तो मारपीट भी हुई थी, जिसका उसने विरोध भी किया था.

साफ नहीं हत्याकांड के पीछे की वजह

एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि उसमें मृतक का एक मोबाइल जब्त किया गया है, जिसे साइबर एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है, जबकि मृतका की शादी के अभी छह माह ही हुए थे, इसलिए वह नवव्याहता है, उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, उनके बयान लेने के बाद पड़ोसियों और रिश्तेदारों के भी बयान लिये जाएंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि तभी ये पता चल पाएगा कि आखिर इस हत्या के पीछे उसका इंटेंशन क्या था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.