ETV Bharat / state

फर्जी पत्रकारों ने क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ऐंठे साढ़े 86 हजार रुपए - जबलपुर अपडेट न्यूज

शहर में फर्जी पत्रकारों ने दो दिन में साढ़े 86 हजार रुपए दो लोगों से ऐंठ लिए. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी यूट्यूब चैनल के पत्रकार है.

Fake journalists extorted money
फर्जी पत्रकारों ने ऐंठे रुपए
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:29 PM IST

जबलपुर। पत्रकारिता की दम पर फर्जी पत्रकारों ने दो दिन में दो लोगों को ब्लैकमेल कर 86 हजार रुपए की ठगी की. गुरुवार रात इन फर्जी पत्रकारों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर एक महिला को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए ऐंठे. वहीं दुसरे दिन एक ड्राइवर से इन फर्जी पत्रकारों ने घर में घुसकर साढ़े 36 हजार रुपए ऐंठ लिए. पीड़ित युवक फर्जी पत्रकारों के डर से अपने जिले नरसिंहपुर चला गया था. पीड़ित महिला ने आरोपियों की शिकायत मदनमहल थाने में की. इसकी सुचना पीड़ित युवक को मिली तो उसने भी ग्वारीघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की.

घर में घुसकर आरोपियों ने मांगे पैसे

नरसिंहपुर निवासी आशु ने बताया कि वह जबलपुर में ड्राइवर का काम करता है. भीमनगर ग्वारीघाट में उसने किराए का मकान ले रखा था. 4 जुलाई की शाम जब वह अपने भीमनगर स्थित किराए के घर में महिला मित्र के साथ था, तभी विवेक मिश्रा, जेपी सिंह, पंकज और तीन अन्य लोग उसके कमरे पर आ गए. आरोपियों ने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलने पर एकदम से अंदर घुस गए. वीडियो बनाते हुए रुपए की डिमांड करने लगे.

खुद को पत्रकार बताकर कर रहे थे वसूली, दो बदमाश गिरफ्तार

ड्राइवर आशु को दी एनकाउन्टर की धमकी

आशु को धमकी देकर हजारों रुपए ऐंठने वाले फर्जी पत्रकार उसके पास क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर पहुंचे थे. आरोपी पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. आरोपियों ने कहा कि तुम्हारा एनकाउंटर कर देंगे. इस पर वह काफी डर गया. आरोपियों ने उसे धमकाकर उसके दो बैंक के एटीएम कार्ड ले गए और पिन नंबर पूछकर 24 हजार रुपए निकाल लिए. इतना ही नहीं फोन-पे एकाउंट से भी 11 हजार रुपए उससे ले लिए.

मीडिया में खबर देखी तो की आरोपियों की शिकायत

पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि में इन आरोपियों की धमकी से डर गया था. जब मैंने समाचार में इन लोगों की तस्वीर देखी, तो थाने में शिकायत करने पहुंचा.

जबलपुर। पत्रकारिता की दम पर फर्जी पत्रकारों ने दो दिन में दो लोगों को ब्लैकमेल कर 86 हजार रुपए की ठगी की. गुरुवार रात इन फर्जी पत्रकारों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर एक महिला को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए ऐंठे. वहीं दुसरे दिन एक ड्राइवर से इन फर्जी पत्रकारों ने घर में घुसकर साढ़े 36 हजार रुपए ऐंठ लिए. पीड़ित युवक फर्जी पत्रकारों के डर से अपने जिले नरसिंहपुर चला गया था. पीड़ित महिला ने आरोपियों की शिकायत मदनमहल थाने में की. इसकी सुचना पीड़ित युवक को मिली तो उसने भी ग्वारीघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की.

घर में घुसकर आरोपियों ने मांगे पैसे

नरसिंहपुर निवासी आशु ने बताया कि वह जबलपुर में ड्राइवर का काम करता है. भीमनगर ग्वारीघाट में उसने किराए का मकान ले रखा था. 4 जुलाई की शाम जब वह अपने भीमनगर स्थित किराए के घर में महिला मित्र के साथ था, तभी विवेक मिश्रा, जेपी सिंह, पंकज और तीन अन्य लोग उसके कमरे पर आ गए. आरोपियों ने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलने पर एकदम से अंदर घुस गए. वीडियो बनाते हुए रुपए की डिमांड करने लगे.

खुद को पत्रकार बताकर कर रहे थे वसूली, दो बदमाश गिरफ्तार

ड्राइवर आशु को दी एनकाउन्टर की धमकी

आशु को धमकी देकर हजारों रुपए ऐंठने वाले फर्जी पत्रकार उसके पास क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर पहुंचे थे. आरोपी पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. आरोपियों ने कहा कि तुम्हारा एनकाउंटर कर देंगे. इस पर वह काफी डर गया. आरोपियों ने उसे धमकाकर उसके दो बैंक के एटीएम कार्ड ले गए और पिन नंबर पूछकर 24 हजार रुपए निकाल लिए. इतना ही नहीं फोन-पे एकाउंट से भी 11 हजार रुपए उससे ले लिए.

मीडिया में खबर देखी तो की आरोपियों की शिकायत

पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि में इन आरोपियों की धमकी से डर गया था. जब मैंने समाचार में इन लोगों की तस्वीर देखी, तो थाने में शिकायत करने पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.