जबलपुर। अवैध शराब विक्रेताओं पर भले ही आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई करता रहा हो पर आरोपी आबकारी विभाग से हमेशा एक कदम आगे ही रहते हैं. आबकारी विभाग ने आज सरकारी स्कूल में रखी अवैध शराब बरामद की है आरोपियों ने पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए बंद सरकारी स्कूल को शराब रखने की गोदाम बना रखी थी.
शासकीय प्राथमिक स्कूल में रखी थी हजारों लीटर कच्ची शराब
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने जब घमापुर बलिया मोहल्ले में दबिश दी तो वहां पर शराब नहीं मिली पर थोड़ा और छानबीन करने के बाद जब टीम शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास पहुंची तो वहां से कच्ची शराब की बदबू आ रही थी, स्कूल के अंदर जब आबकारी विभाग की टीम पहुंची तो, वहां पर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि शराब कारोबारियों ने शराब छुपाने के लिए बंद सरकारी स्कूल का इस्तेमाल किया था.
आबकारी विभाग ने शासकीय प्राथमिक बालक स्कूल से 200 पेटी में रखी पांच हजार लीटर कच्ची शराब को जब्त किया है, हालांकि इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक भी आरोपी टीम की गिरफ्त में नहीं आया. बताया जा रहा है कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए सरकारी स्कूल को शराब विक्रेताओं ने अवैध शराब रखने का अड्डा बना रखा हुआ था.
स्कूल के कर्मचारियों पर भी शक की सुई
जानकारी के मुताबिक अवैध शराब बनाने वाले लोग आबकारी और पुलिस से बचने के लिए बीते दो माह से सरकारी स्कूल का उपयोग कर रहे थे, पर खास बात ये है कि इस पूरे मामले की स्कूल में पदस्थ कर्मचारी और वहां पदस्थ लोगों को जानकारी ही नहीं, बहरहाल आबकारी टीम ने मौके से मिली शराब को नष्ट कर दिया है.