ETV Bharat / state

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते SDO को EOW ने दबोचा, ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत - ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के डिवीजन में पदस्थ एसडीओ को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही ईओडब्ल्यू की टीम ने एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा आरोपी की आय जानने के लिए उसके बैंक खाते भी खंगालने की तैयारी है.

EOW arrested SDO
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:27 AM IST

जबलपुर। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के डिवीजन दो में पदस्थ एसडीओ को 50 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ईओडब्ल्यू (EOW) ने यह कार्रवाई सुदर्शन सोनकर की शिकायत पर की है. वहीं बरगी हिल्स स्थित एसडीओ कार्यालय में ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया.


PHE के कार्यपालन यंत्री पर 50 लाख के घोटाले का आरोप, जांच के लिए पहुंची टीम की दिखी खानापूर्ति

एसडीओ ने की 50 हजार की मांग
दरअसल, शहर के निवासी सुदर्शन सोनकर की फर्म है, जोकि नहर बनाने का काम करती है. साल 2016 में सुदर्शन सोनकर ने नहर बनाने का ठेका लिया था जो कि 2017 में बनकर तैयार हो गई थी, नहर बनने के बाद सुदर्शन सोनकर ने विभाग में जो डिमांड ड्राफ्ट राशि जमा की थी वह एसडीओ संतोष रैदास से रिलीज करने को कहा गया, जिसके एवज में एसडीओ संतोष रैदास ने 50 हजार रु रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह से फरियादी सुदर्शन सोनकर ने की.

एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज
ईओडब्ल्यू की टीम ने जैसे ही बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण कार्यालय में छापा मारा. वैसे ही ऑफिस में हड़कंप मच गया. एसडीओ संतोष कुमार रैदास कार्रवाई से बचने के लिए टीम पर धौस दिखाकर बचना चाह रहे थे. अधिकारियों की सख्ती के बाद उनके तेवर नरम हो गए. ईओडब्ल्यू की टीम ने एसडीओ संतोष रैदास के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा ईओडब्ल्यू अब आरोपी की आय जाने के लिए उसके बैंक खाते भी खंगालने की तैयारी कर रही है.

जबलपुर। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के डिवीजन दो में पदस्थ एसडीओ को 50 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ईओडब्ल्यू (EOW) ने यह कार्रवाई सुदर्शन सोनकर की शिकायत पर की है. वहीं बरगी हिल्स स्थित एसडीओ कार्यालय में ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया.


PHE के कार्यपालन यंत्री पर 50 लाख के घोटाले का आरोप, जांच के लिए पहुंची टीम की दिखी खानापूर्ति

एसडीओ ने की 50 हजार की मांग
दरअसल, शहर के निवासी सुदर्शन सोनकर की फर्म है, जोकि नहर बनाने का काम करती है. साल 2016 में सुदर्शन सोनकर ने नहर बनाने का ठेका लिया था जो कि 2017 में बनकर तैयार हो गई थी, नहर बनने के बाद सुदर्शन सोनकर ने विभाग में जो डिमांड ड्राफ्ट राशि जमा की थी वह एसडीओ संतोष रैदास से रिलीज करने को कहा गया, जिसके एवज में एसडीओ संतोष रैदास ने 50 हजार रु रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह से फरियादी सुदर्शन सोनकर ने की.

एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज
ईओडब्ल्यू की टीम ने जैसे ही बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण कार्यालय में छापा मारा. वैसे ही ऑफिस में हड़कंप मच गया. एसडीओ संतोष कुमार रैदास कार्रवाई से बचने के लिए टीम पर धौस दिखाकर बचना चाह रहे थे. अधिकारियों की सख्ती के बाद उनके तेवर नरम हो गए. ईओडब्ल्यू की टीम ने एसडीओ संतोष रैदास के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा ईओडब्ल्यू अब आरोपी की आय जाने के लिए उसके बैंक खाते भी खंगालने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.