जबलपुर। बीते दिनों भंवरताल पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से एंट्री फीस वसूलना शहर में एक बड़ा मुद्दा बन गया था. वहीं अब एक बार फिर दूसरे पार्क में एंट्री फीस लगाई गई है, जिसकी वजह से लोगों ने जमकर विरोध किया है.
गुलुआ तालाब में एंट्री फीस
गुलुआ तालाब में कुछ साल पहले स्मार्ट सिटी में एक पाथवे बनाया गया था. धीरे-धीरे यहां पर बड़ी तादाद में लोग घूमने आने लगे. अभी तक तो सब कुछ फ्री चल रहा था, लेकिन इस तालाब की खूबसूरती देखने के लिए अब 10 रुपये की राशि खर्च करनी पड़ेगी. जब यह फरमान गेट पर लगा, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस के कुछ कार्यक्ताओं ने धरना ही दे दिया. इनका कहना है कि इस पूरे इलाके में घूमने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है. हर आदमी 10 रुपये खर्च करके नहीं घूम सकता. इसलिए पार्क को फ्री रखा जाए.
जबलपुर में एक बार फिर पार्क में एंट्री फीस बनी विवाद की वजह - entry fees at Gulua Pond in Jabalpur
जबलपुर में एक बार फिर से नया फरमान जारी किया गया है, जिसमें गुलुआ तालाब की खूबसूरती देखने के लिए लोगों को अब 10 रुपये की राशि खर्च करनी पड़ेगी.
जबलपुर। बीते दिनों भंवरताल पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से एंट्री फीस वसूलना शहर में एक बड़ा मुद्दा बन गया था. वहीं अब एक बार फिर दूसरे पार्क में एंट्री फीस लगाई गई है, जिसकी वजह से लोगों ने जमकर विरोध किया है.
गुलुआ तालाब में एंट्री फीस
गुलुआ तालाब में कुछ साल पहले स्मार्ट सिटी में एक पाथवे बनाया गया था. धीरे-धीरे यहां पर बड़ी तादाद में लोग घूमने आने लगे. अभी तक तो सब कुछ फ्री चल रहा था, लेकिन इस तालाब की खूबसूरती देखने के लिए अब 10 रुपये की राशि खर्च करनी पड़ेगी. जब यह फरमान गेट पर लगा, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस के कुछ कार्यक्ताओं ने धरना ही दे दिया. इनका कहना है कि इस पूरे इलाके में घूमने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है. हर आदमी 10 रुपये खर्च करके नहीं घूम सकता. इसलिए पार्क को फ्री रखा जाए.