जबलपुर। कहने के लिए कोई भी ग्राहक दुकानदार के लिए भगवान कहा जाता है. लेकिन जबलपुर में इसी भगवान को एक दुकानदार ने मौत के घाट उतार दिया. घटना मदन महल थाना क्षेत्र की है. जहां के गुलौआ चौक में अतुल प्लाईवुड एवं हार्डवेयर दुकान के संचालक भूपेंद्र चतुर्वेदी और उसके पुत्र अनुराग चतुर्वेदी ने मामूली विवाद पर ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
- ग्राहक पर जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक मृतक विष्णु विश्वकर्मा कुछ सामग्री खरीदने और पुराना सामान बदलवाने के लिए बुधवार सुबह अतुल प्लाईवुड पहुंचा था. अचानक मामूली विवाद पर दुकान संचालक पिता-पुत्र को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने ग्राहक पर चाकुओं से दनादन वार किये. बाद में उसी हालत में उसे छोड़ दिया. घायल हालत में ग्राहक विष्णु विश्वकर्मा मेडिकल अस्पताल पहुंचा लेकिन उसकी सांसे वहीं थम गई.
- गुस्से ने ली ग्राहक की जान
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ दुकान पहुंचे और क्राइम सीन को देखकर तत्काल दुकान संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि आखिर विवाद की मुख्य वजह क्या थी. क्यों दुकान संचालक पिता-पुत्र को इतना गुस्सा आया कि ग्राहक पर ही हमला कर बैठे, जो भी हो इस प्रकार की घटना एक दुकानदार और ग्राहक के रिश्तों को तार तार करती है.
- वारदात के बाद सबूत मिटाने में लगे आरोपी
सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि घटना को अंजाम देने के बाद पिता पुत्र अपने घर पहुंचे थे और सबूतों को मिटाने के लिए अपने कपड़ों को भी धो रहे थे. अब तक पुलिस को घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार नहीं मिला है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.