जबलपुर। मध्यप्रदेश में अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव होने है. भीषण गर्मी होने के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है. इसके लिए जिले के हर मतदान केंद्रों में 3सौ लीटर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ,निकाय और पंचायत को कहा गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन करीब 21 हजार मटके खरीदेगा.
जिला निर्वाचन अब मतदान केंद्रों में मटके की व्यवस्था कराने में जुट गया है. जिले की आठ विधानसभा में 2 हजार 128 मतदान केंद्र है. जहां पर की करीब अगर 10-10 मटके रखे गए तो इनकी संख्या 21 हजार के पार पहुंच जाएगी. एक मटके की कीमत बाजार में लगभग सौ रु है. इस लिहाज से सभी 2 हजार 128 मतदान केंद्रों पर 21 हजार से ज्यादा मटको के लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे. केंद्रों में मटकों की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ, निकाय और पंचायत को जिम्मा सौंपा गया है.
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद से ही मटका विक्रेताओं को चेहर खिल गए है. मटके बनाने वाले का कहना है कि अभी तक गर्मियों में मटको की बिक्री बहुत कम होती थी. क्योंकि ज़्यादातर घरों में फ्रिज आ गए है. लेकिन लोकसभा चुनाव में इस बार मटकों की जरूरत होने से मटके बनाने वालो को इस गर्मी में जरूर ज्यादा काम मिले गया.