ETV Bharat / state

जबलपुर: हर मतदान केंद्र पर होगी पेयजल की व्यवस्था, जिला प्रशासन खरीदेगा 21 हजार मटके - जबलपुर

निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है. इसके लिए जिले के हर मतदान केंद्रों में 3सौ लीटर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ,निकाय और पंचायत को कहा गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन करीब 21 हजार मटके खरीदेगा.

earthen pot
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 8:02 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव होने है. भीषण गर्मी होने के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है. इसके लिए जिले के हर मतदान केंद्रों में 3सौ लीटर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ,निकाय और पंचायत को कहा गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन करीब 21 हजार मटके खरीदेगा.

जिला निर्वाचन अब मतदान केंद्रों में मटके की व्यवस्था कराने में जुट गया है. जिले की आठ विधानसभा में 2 हजार 128 मतदान केंद्र है. जहां पर की करीब अगर 10-10 मटके रखे गए तो इनकी संख्या 21 हजार के पार पहुंच जाएगी. एक मटके की कीमत बाजार में लगभग सौ रु है. इस लिहाज से सभी 2 हजार 128 मतदान केंद्रों पर 21 हजार से ज्यादा मटको के लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे. केंद्रों में मटकों की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ, निकाय और पंचायत को जिम्मा सौंपा गया है.

jabalpur

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद से ही मटका विक्रेताओं को चेहर खिल गए है. मटके बनाने वाले का कहना है कि अभी तक गर्मियों में मटको की बिक्री बहुत कम होती थी. क्योंकि ज़्यादातर घरों में फ्रिज आ गए है. लेकिन लोकसभा चुनाव में इस बार मटकों की जरूरत होने से मटके बनाने वालो को इस गर्मी में जरूर ज्यादा काम मिले गया.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव होने है. भीषण गर्मी होने के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है. इसके लिए जिले के हर मतदान केंद्रों में 3सौ लीटर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ,निकाय और पंचायत को कहा गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन करीब 21 हजार मटके खरीदेगा.

जिला निर्वाचन अब मतदान केंद्रों में मटके की व्यवस्था कराने में जुट गया है. जिले की आठ विधानसभा में 2 हजार 128 मतदान केंद्र है. जहां पर की करीब अगर 10-10 मटके रखे गए तो इनकी संख्या 21 हजार के पार पहुंच जाएगी. एक मटके की कीमत बाजार में लगभग सौ रु है. इस लिहाज से सभी 2 हजार 128 मतदान केंद्रों पर 21 हजार से ज्यादा मटको के लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे. केंद्रों में मटकों की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ, निकाय और पंचायत को जिम्मा सौंपा गया है.

jabalpur

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद से ही मटका विक्रेताओं को चेहर खिल गए है. मटके बनाने वाले का कहना है कि अभी तक गर्मियों में मटको की बिक्री बहुत कम होती थी. क्योंकि ज़्यादातर घरों में फ्रिज आ गए है. लेकिन लोकसभा चुनाव में इस बार मटकों की जरूरत होने से मटके बनाने वालो को इस गर्मी में जरूर ज्यादा काम मिले गया.

Intro:जबलपुर
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भरी गर्मी अप्रैल-मई में होना है लिहाजा मतदाताओं के लिए पीने का पानी मतदान केंद्रों में अनिवार्य रूप से है।इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर मतदान केंद्रों में 300 लीटर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ,निकाय और पंचायत को निर्देश दिए है।जिले भर के मतदान केंद्रों में ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन करीब 21 हजार मटके खरीदेगा।इतनी बढ़ी संख्या में मटके की उपयोगिता को लेकर मटके बनने वालो के भी चेहरे खिल गए गए है।


Body:अप्रैल-मई की गर्मी में लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं को पीने का ठंडा पानी भी मिलेगा।राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक केंद्र में 300 लीटर ठंडे पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए है।जिसके बाद जिला निर्वाचन अब मतदान केंद्रों में मटके की व्यवस्था कराने में जुट गया है।जिले की आठो विधानसभा में 2128 मतदान केंद्र है जहा पर की करीब 10-10 मटके रखे गए तो इनकी संख्या 21 हजार के पार पहुँच जाएगी।एक मटके की कीमत बाजार में लगभग 100 रु है।इस लिहाज से सभी 2128 मतदान केंद्रों पर 21 हजार से ज्यादा मटको के लिए 20 लाख रु खर्च होंगे।केंद्रों में मटको की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ, निकाय और पंचायत को ये जिम्मा सौपा गया है।


Conclusion:शहर में मटका बनाने वालों की अगर बात की जाए तो रांझी,गढ़ा, मेडिकल, अधारताल में यहाँ इनके भट्टे लगे हुए है।निर्वाचन आयोग के इस निर्देश का जैसे ही मटका बंनाने वालो को पता चला वैसे ही उनके चहेरे खिल गए।मटका विक्रेता बनाने वालो की माने तो अभी तक गर्मियों में मटको की बिक्री बहुत कम थी क्योंकि ज़्यादातर घरो में फ्रिज आ गए है।पर लोकसभा चुनाव में इस बार मटको की जरूरत होने से मटके बनाने वालो को इस गर्मी में जरूर ज्यादा काम मिल गया है।
बाईट.1-छवि भारद्वाज...... जिला निर्वाचन अधिकारी,
बाईट.2-राजकुमार चक्रवर्ती......मटके बंनाने वाला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.