ETV Bharat / state

जबलपुर हाईकोर्ट के सामने मिली बुजुर्ग की लाश, तीन दिन पहले परिवार ने छोड़ा था साथ - जबलपुर हाई कोर्ट

जबलपुर हाईकोर्ट के सामने एक बुजुर्ग की लाश मिली है.मृतक को तीन दिन पहले एक परिवार छोड़कर गया था. कहा जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत किसी बीमारी या सदमे की वजह से हुई है.

Elders body found in front of high court
हाई कोर्ट के सामने मिली बुजुर्ग की लाश
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 12:44 AM IST

जबलपुर। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जबलपुर हाई कोर्ट के सामने एक बुजुर्ग की लाश मिली है.लाश मिलने से हंडकंप मच गया. मृतक को तीन दिन पहले एक परिवार छोड़कर गया था. कहा जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत किसी बीमारी या सदमे की वजह से हुई है. हालांकि ये जांच का विषय है. पुलिस ने पंचनामा कर अज्ञात का शव मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया है. जहां इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

हाई कोर्ट के सामने मिली बुजुर्ग की लाश

हैरानी की बात ये है कि जबलपुर जैसे बड़े शहर में रोज एक ना एक अज्ञात शव मिलता है. हाईकोर्ट के ठीक सामने एक मजार है. जिस पर कई भिकारी रहते हैं. मजार पर रहने वाले ही एक शख्स ने बताया कि जिस बुजुर्ग की मौत हुई है उसे दो दिन पहले एक ऑटो से एक महिला और तीन लोग रात को हाई कोर्ट के पास छोड़ कर चले गए थे. जब तक कोई पूछ पाता तब तक लोग यहां से निकल गए, इसलिए मृतक की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कि यह कौन है.

सवाल खड़ा होता है कि क्या बीमार और लाचार बुजुर्ग लोगों के लिए बोझ लगने लगे हैं और वे उन्हें मरने के लिए छोड़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि केवल इसी एक लावारिस शख्स की बात नहीं है बल्कि जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी कई बुजुर्गों को लोग छोड़ कर चले जाते हैं. जिन्हें ठीक हो जाने के बाद अस्पताल के बाहर ही छोड़ दिया जाता है. यही हाल जिला अस्पताल का भी है. जहां आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं. जिनमें लाचार और मजबूर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है.

जबलपुर। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जबलपुर हाई कोर्ट के सामने एक बुजुर्ग की लाश मिली है.लाश मिलने से हंडकंप मच गया. मृतक को तीन दिन पहले एक परिवार छोड़कर गया था. कहा जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत किसी बीमारी या सदमे की वजह से हुई है. हालांकि ये जांच का विषय है. पुलिस ने पंचनामा कर अज्ञात का शव मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया है. जहां इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

हाई कोर्ट के सामने मिली बुजुर्ग की लाश

हैरानी की बात ये है कि जबलपुर जैसे बड़े शहर में रोज एक ना एक अज्ञात शव मिलता है. हाईकोर्ट के ठीक सामने एक मजार है. जिस पर कई भिकारी रहते हैं. मजार पर रहने वाले ही एक शख्स ने बताया कि जिस बुजुर्ग की मौत हुई है उसे दो दिन पहले एक ऑटो से एक महिला और तीन लोग रात को हाई कोर्ट के पास छोड़ कर चले गए थे. जब तक कोई पूछ पाता तब तक लोग यहां से निकल गए, इसलिए मृतक की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कि यह कौन है.

सवाल खड़ा होता है कि क्या बीमार और लाचार बुजुर्ग लोगों के लिए बोझ लगने लगे हैं और वे उन्हें मरने के लिए छोड़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि केवल इसी एक लावारिस शख्स की बात नहीं है बल्कि जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी कई बुजुर्गों को लोग छोड़ कर चले जाते हैं. जिन्हें ठीक हो जाने के बाद अस्पताल के बाहर ही छोड़ दिया जाता है. यही हाल जिला अस्पताल का भी है. जहां आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं. जिनमें लाचार और मजबूर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.