जबलपुर। जबलपुर के रांझी स्थित छठी बटालियन में पुलिस आरक्षक की भर्ती चल रही है. इसी दौड़ में शामिल होने के लिए सिवनी जिले से आए एक युवक की अचानक ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक सिवनी जिले का निवासी था. बुधवार सुबह 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद युवक बैठ गया, जहाँ उसकी तबियत बिगड़ी. आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो दिन में दो युवक हुए बीमार : रांझी स्थित छठवीं बटालियन में बीते 3 दिनों से पुलिस सैनिक भर्ती परीक्षा चल रही है, जिसमें प्रदेश भर से युवक शामिल होने के लिए आए हैं. बीते मंगलवार को भी बालाघाट निवासी युवक इंद्र कुमार अचानक से ही बेहोश हो गया था, जिसका मौके पर ही इलाज किया गया. फिलहाल इंद्र कुमार अब ठीक है. तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच रहा है, फिर ऐसे तपते मौसम में पुलिस भर्ती परीक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में युवाओं को दौड़ाना कहीं न कहीं उनकी जान से खेलना भी है. लिहाजा इस मौसम में अगर पुलिस भर्ती परीक्षा ना हो तो सही है.
निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार पर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई, कई अफसरों को नोटिस जारी
हादसे के बाद एसपी पहुंचे अस्पताल : रांझी छठी बटालियन में हो रही दौड़ में सिवनी निवासी नरेंद्र गौतम की मौत हो गई. यह जानकारी जैसे ही जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को लगी तो वह भी अस्पताल पहुंचे. उनके साथ ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल भी थे. इधर, छठी बटालियन में पदस्थ कर्मचारी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था. अचानक ही वह कैसे बीमार हो गया और कैसे उसकी मौत हो गई, यह समझ से परे है.